पोर्टफोलियो चमकाएंगे ये 3 Midcap Stocks, दौड़ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार; जानें बड़ा टारगेट
Midcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए 3 दमदार मिडकैप्स को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. निचले स्तर पर खरीदारी और ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग किया जा रहा है. खबरों के दम पर स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. ऐसे में निवेशकों को क्वॉलिटी पर फोकस करने की जरूरत होती है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने लॉन्ग टर्म के लिए Senco Gold, पोजिशनल निवेशकों के लिए NBCC और शॉर्ट टर्म के लिए 360 One Wam को चुना है.
Senco Gold Share Price Target
Senco Gold ऑर्गनाइज्ड ज्लैवरी सेगेमेंट की दिग्गज कंपनी है. 2 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1050 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ईस्टर्न रिजन में अब तक इसका प्रजेंस था. नार्थ इंडिया में तेजी से विस्तार किया जा रहा है. स्टडेड ज्वैलरी सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी है. आने वाले समय में यह मार्जिन को मजबूत करेगा. रिटर्न रेशियो हेल्दी है और प्रमोटर की बड़ी हिस्सेदारी है. 1000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1200/1250 रुपए का टारगेट दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 20, 2024
Short Term- 360 One Wam Ltd
Positional Term- NBCC (India) Ltd
Long Term- Senco Gold Ltd#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/eCWJiXu75O
NBCC Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने नवरत्न कंपनी NBCC को चुना है. यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंसल्टेंसी बिजनेस में है. यह शेयर 162 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 45000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. यह अगले 5 सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी दिखाती है. 32000 करोड़ के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. यहां मार्जिन बेहतर होता है. 190/200 रुपए का टारगेट दिया गया है. 158 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
360 One Wam Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 360 One Wam को चुना है. यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 835 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही है. 820 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1000 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी है जिसका AUM 4.5 लाख करोड़ रुपए है. HNI ग्रोथ में जिस तरह का ग्रोथ देखा जा रहा है, उसका इसे जबरदस्त फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:26 PM IST