Best Midcap Stocks: मेटल स्टॉक्स पर फोकस, इन सरकारी कंपनियों के शेयरों में बन रहे कमाई के मौके, ये है TGT
Midcap Stocks to Buy: लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म के साथ शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मिडकैप स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं. आज मेटल शेयरों पर काफी फोकस है. आज की लिस्ट में तीन सरकारी कंपनियां शामिल हैं, जहां कमाई के मौके बनते दिख रहे हैं.
Midcap Index से एक्सपर्ट्स ने चुने 6 बेहतरीन मिडकैप शेयर.
Midcap Index से एक्सपर्ट्स ने चुने 6 बेहतरीन मिडकैप शेयर.
Midcap Stocks to Buy: बाजार की तेजी के बीच मिडकैप कंपनियां अच्छा कर रही हैं. लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म के साथ शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मिडकैप स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं. कौन से शेयरों में आने वाले ट्रेडिंग सेशन में उछाल दिख सकता है, कहां कमाई के मौके बन रहे हैं, इसे देखते हुए SPL Midcap Stocks में एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा और http://kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने छह मिडकैप शेयर चुने हैं. आज के शेयरों में Indian Metals, Chennai Petro, KIOCL, PNB Housing, Aegis Logistics और LT Foods शामिल हैं. आज मेटल शेयरों पर काफी फोकस है. आज की लिस्ट में तीन सरकारी कंपनियां शामिल हैं, जहां कमाई के मौके बनते दिख रहे हैं. नीचे चेक कर लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा को पसंद हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Indian Metals
मेटल सेक्टर शेयर है. मेटल्स पर काफी बुलिश हैं. इस कंपनी के फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग है. 62 साल से काम कर रही है. स्टॉक में बहुत अच्छा करेक्शन आया है. बुक वैल्यू से नीचे ट्रेड कर रहा है. अच्छा स्कोप है. 288 रुपये के आसपास चल रहा है. 320/340 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term- Chennai Petro
ये सरकारी कंपनी है. ऑयल एंड गैस सेगमेंट की है. फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन बहुत अंडरवैल्यूड है. 33 करोड़ का मार्केट कैप है. रिटर्न ऑन इक्विटी करीब-करीब 51 का है. रिटर्न ऑन कैपिटलाइजेश 20 का है. सेल्स 69,000 करोड़ का सेल्स है. इसमें ईरान सरकार की हिस्सेदारी भी है. यह स्टॉक अभी 227 के आसपास चल रहा है. इसे 300 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- KIOCL
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मेटल स्टॉक्स अच्छे पिक हैं. लॉन्ग टाइम बुल रन में हैं. KIOCL यानी Kudremukh Iron Ore Company भी सरकारी कंपनी है. आयरन ओर पैलेट्स बनाती है, इसका निर्यात करने वाली इकलौती कंपनी है. आयरन ओर, मैंग्नीज़ और निकल की माइनिंग भी कर रही है. 99% होल्डिंग सरकार की है और 1% फ्री फ्लोट है. अगर विनिवेश के प्रोजेक्ट आते हैं, तो इस कंपनी के डाइवेस्टमेंट का प्रस्ताव भी आ सकता है. यह स्टॉक 222 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 260/300 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Indian Metals
Positional Term- Chennai Petro
Long Term- KIOCL @AnilSinghvi_ @vijaychopra7 #StocksToBuy #StockMarket
📺👉 https://t.co/u70GToNmJv pic.twitter.com/x0NDIjc2Tw
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए http://kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- PNB Housing
इस स्टॉक में चार्ट पर Pennant Pattern का ब्रेकआउट गुरुवार के सत्र में दिखा था. इस पैटर्न में कंटीन्युएशन का संकेत मिलता है कि जो ट्रेंड पहले चालू हुआ है, वो ट्रेंड जारी रह सकता है. अभी स्टॉक 585 के आसपास चल रहा है. अगले दो हफ्तों में 620/635 का लेवल देखा जा सकता है. स्टॉपलॉस 565 पर रखना है.
2. Positional Term- Aegis Logistics
पोजीशनल टर्म के लिए एजिस लॉजिस्टिक्स को चुना है. चार्ट पर अच्छा स्ट्रक्चर दिख रहा है. ट्राएंगुलर पैटर्न फॉर्मेशन का ब्रेकआउट मिलने के कगार पर है. शैडो इंडिकेटर्स और ट्रेंड के हिसाब से ब्रेकआउंट आ सकता है. स्टॉक अभी 354 के आसपास चल रहा है. इसे 344 के स्टॉपलॉस के साथ 385/395 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- LT Foods
लॉन्ग टर्म के लिए दावत या एलटी फूड्स को चुना है. बेहतरीन चार्ट स्ट्रक्चर है. वीकली चार्ट पर लगातार हायर टॉप हायर बॉटम बनाता दिख रहा था. अच्छे खासे रैली के बाद कंसॉलिडेशन ब्रीदिंग दिख रही है. अपट्रेंड जारी रह सकता है. स्टॉक अभी 116 के आसपास चल रहा है. इसे 105 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदकर चलना है. टारगेट प्राइस 160 रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए https://t.co/iLX2qww9ZH के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- PNB Housing
Positional Term- Aegis Logistics
Long Term- LT Foods@AnilSinghvi_ @AshishKelkar12 #StocksToBuy #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/A5kmFHM6wo
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST