रिजल्ट से पहले तगड़ी कमाई के लिए तैयार ये 2 स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने दिया अग्रेसिव निवेशकों के लिए नया टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Techno Electric और Jamna Auto को अग्रेसिव निवेशकों के लिए चुना है. अगले हफ्ते रिजल्ट से पहले इन स्टॉक्स में कमाई का मौका बताया गया है.
आखिरी कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स 629 अंक चढ़कर 62501 पर बंद हुआ. निफ्टी ने 18499 पर क्लोजिंग दिया है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में कमाई के लिए आज Techno Electric और Jamna Auto को निवेशकों के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि इन दोनों स्टॉक्स को क्यों चुना गया है और इनके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट्स क्या दिए गए हैं. अग्रेसिव निवेशकों के लिए हाई रिस्क एंड रिवॉर्ड वाले स्टॉक्स हैं.
Techno Electric टारगेट प्राइस
एक्सपर्ट ने इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Techno Electric को निवेशकों के लिए चुना है. आज यह शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 400 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसने 52 वीक का नया हाई भी बनाया है. शॉर्ट टर्म टारगेट 410 रुपए और 380 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह कंपनी पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है.
डेटा सेंटर बिजनेस में भी कंपनी की एंट्री
कंपनी का ऑर्डर बुक 5000 करोड़ रुपए का है. पावरग्रिड, टाटा केमिकल, इंडियन, इंडियन ऑयल, टाटा पावर जैसी दिग्गज कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. कंपनी ने डेटा सेंटर के कारोबार में भी एंट्री ली है. जुलाई में इसका पहला डेटा सेंटर चेन्नई में शुरू हो रहा है. अगले हफ्ते कंपनी तिमाही नतीजे जारी करेगी. एक्सपर्ट अच्छे रिजल्ट्स को लेकर बुलिश हैं.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 26, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Techno Electric और Jamna Auto को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/JaVtQeOMaZ
Jamna Auto टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Jamna Auto है जो ऑटो कंपोनेंट बनाती है. आज यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 103.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म का टारगेट 112 रुपए और स्टॉपलॉस 98 रुपए का रखना है. अगले हफ्ते इस कंपनी का भी Q4 रिजल्ट आएगा. विदेशी निवेशकों को भी इस कंपनी पर भरोसा है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा था और चौथी तिमाही में भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:00 PM IST