Mankind Pharma IPO Listing: शेयर BSE पर 20% के प्रीमियम पर लिस्ट, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी मुनाफे वाली सलाह
Mankind Pharma IPO Listing: शेयर बाजार में आज एक नए शेयर एंट्री हुई है. फार्मास्युटिकल्स सेक्टर की कंपनी Mankind Pharma के IPO की जोरदार लिस्टिंग हुई.
Mankind Pharma IPO Listing: शेयर बाजार में आज एक नए शेयर एंट्री हुई है. फार्मास्युटिकल्स सेक्टर की कंपनी Mankind Pharma के IPO की जोरदार लिस्टिंग हुई. शेयर BSE पर इश्यू प्राइस 1080 रुपए के मुकाबले 1300 पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि 25 से 27 अप्रैल तक खुला था. निवेशकों ने IPO को हाथों हाथ लिया, जोकि 15.32 गुना से ज्यादा भरा. कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का IPO पूरी तरह से OFS रहा.
अनिल सिंघवी की सलाह
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग के बाद लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए शेयर पर HOLD यानी बने रहने की सलाह है. अगर शेयर 1150 रुपए के आसपास मिले तो खरीदें. उन्होंने कहा कि शेयर लिस्टिंग के मजबूत प्रदर्शन दिखा सकता है.
Mankind Pharma IPO
25 से 27 अप्रैल तक खुला
प्राइस बैंड : 1026-1080 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 13 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14040 रुपए
IPO साइज: 4,326.36 करोड़ रुपए
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
OFS में प्रोमोटर्स बेचे हिस्सेदारी
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के मुताबिक Mankind Pharma IPO में फ्रेश शेयर नहीं जारी किए गए. यानी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS रहा.इसमें मौजूदा निवेशकों और प्रोमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेची. OFS में शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं. इसके अलावा, Cairnhill CIPEF, Cairnhill CGPE, Beige Ltd और Link Investment Trust शेयर बेचे.
डोमेस्टिक मार्केट पर है कंपनी का फोकस
Mankind Pharma के फाउंडर रमेश जुनेजा ने 1995 में कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट्स में Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News शामिल है. फिलहाल कंपनी का पूरा फोकस डोमेस्टिक पर है. FY2022 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की कुल आय में 97.60% हिस्सा भारत का है. बता दें कि फार्मा बिजनेस में कंपनी ने 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं.
10:08 PM IST