इस Pharma Stock पर रखें नजर, लिस्टिंग के 16 महीनों में डबल रिटर्न देने को तैयार; बड़े अधिग्रहण को मिली मंजूरी
Mankind Pharma को लेकर खबर आई है. शेयर पर खास नजर रखने की सलाह है क्योंकि कंपनी एक बड़ा अधिग्रहण करने जा रही है.
Mankind Pharma Stock: घरेलू शेयर बाजार में Pharma Sector के शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई दी है. इस हफ्ते कई फार्मा कंपनियों को लेकर बिजनेस अपडेट आए, जिससे निफ्टी पर Pharma Index बढ़त पर रहा. इस बीच कई Pharma Stocks पर नजर है, इसमें Mankind Pharma को लेकर खबर आई है. शेयर पर खास नजर रखने की सलाह है क्योंकि कंपनी एक बड़ा अधिग्रहण करने जा रही है.
Mankind Pharma को अधिग्रहण के लिए मिली मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंगलवार को मैनकाइंड फार्मा द्वारा 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम एंड वैक्सीन के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. सीसीआई ने सोशल मीडिय मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आयोग ने मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी.’’
मैनकाइंड अपनी सहायक कंपनियों के जरिये सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएरीज और फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्माण और बिक्री में भी शामिल है. भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड (बीएसवी) फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन/ एफडीएफ, एपीआई, खाद्य और स्वास्थ्य पूरक के शोध, विकास, लाइसेंसिंग, निर्माण, आयात, निर्यात, विपणन और वितरण में लगी हुई है. मैनकाइंड फार्मा ने 13,630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर बीएसवी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है.
Mankind Pharma Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर मैनकाइंड फार्मा की शेयर प्राइस हिस्ट्री देखें तो शेयर को बाजार में लिस्ट हुए 16 महीने हो रहे हैं और इस अवधि में शेयर डबल होने की कगार पर है. Mankind Pharma मई, 2023 में लिस्ट हुआ था. उस वक्त इसकी लिस्टिंग प्राइस 1,430 रुपये की थी. IPO का प्राइस बैंड ₹1026 से ₹1080 था. यानी ये 32% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. फिलहाल शेयर 2582 के आसपास करेक्टेड लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते इसने 2780 का 52 हफ्तों के हाई पर गया था. लेकिन अधिग्रहण की खबर शेयर के लिए बड़ा ट्रिगर हो सकता है, इससे यहां फिर से बड़े लेवल्स देखने को मिल सकते हैं.
09:56 AM IST