रिजल्ट के बाद महारत्न PSU Stock में बिकवाली की सलाह, 37% डाउनसाइड का मिला टारगेट
Maharatna PSU Stock: कमजोर रिजल्ट जारी करने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिग्गज सरकारी कंपनी BHEL के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 60% से ज्यादा उछाल आया है.
Maharatna PSU Stock: दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे जारी करने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने महारत्न पीएसयू BHEL में बिकवाली की सलाह दी है. सालाना आधार पर कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है. Q3 में कंपनी को 163 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी 31 करोड़ के मुनाफे में थी. बाजार खुलने पर यह शेयर गिरावट के साथ खुला, लेकिन दोपहर में कारोबार के दौरान साढ़े तीन फीसदी की मजबूती के साथ 220 रुपए (BHEL Share Price Today) के पार कारोबार कर रहा था.
BHEL Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में SELL की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 135 रुपए का दिया है. 13 फरवरी को रिजल्ट वाले दिन यह शेयर 213 रुपए पर बंद हुआ. इसके मुकाबले टारगेट करीब 37 फीसदी नीचे है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी घाटे में आ गई है, लेकिन शेयर में तेजी है.
ब्रोकरेज ने क्यों दी SELL की सलाह
कंपनी के मार्जिन पर लगातार दबाव है. दिसंबर तिमाही में EBITDA आधार पर 62 करोड़ का नुकसान है जो एक साल पहले 143 करोड़ रुपए का प्रॉफिट था. इसके अलावा ग्लोबल पैसिव इंडाइसेज में शामिल होने को लेकर संभावना कम दिख रही है. कंपनी के बड़ा बड़े ऑर्डर हैं, लेकिन एग्जीक्यूशन में समय लग सकता है. ऑर्डर बैकलॉग सालाना आधार पर 5% बढ़ गया. फिलहाल यह शेयर FY26 की अनुमानित कमाई यानी EPS के 40 मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. रिजल्ट वैल्युएशन को सपोर्ट नहीं कर रहा है.
BHEL Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो BHEL को नेट आधार पर 163 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जो एक साल पहले समान तिमाही में 31 करोड़ का प्रॉफिट था. रेवेन्यू 4.6% उछाल के साथ 5504 करोड़ रुपए रहा.EBITDA लॉस 62 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 143 करोड़ का प्रॉफिट था. EBIT लॉस 217 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 33 करोड़ का प्रॉफिट था.
BHEL Share Price History
इस रिजल्ट के बावजूद BHEL का शेयर साढ़े तीन फीसदी की मजबूती के साथ 220 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 243 रुपए है जो इसने 5 फरवरी को बनाया था. 52 वीक का लो 66 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 13 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में यह शेयर 62 फीसदी उछल चुका है. छह महीने में 120 फीसदी और एक साल का रिटर्न 215 फीसदी है. ऐसे में इस स्टॉक में जबरदस्त बुल रन है. 2023 में 27 फरवरी को यह शेयर केवल 66 रुपए पर था. उसके मुकाबले यह 3 गुना से ज्यादा हो चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:25 PM IST