हफ्तेभर में हो जाएगी बंपर कमाई, ब्रोकरेज ने चुने 3 बेस्ट स्टॉक्स; नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. ग्लोबल मार्केट में मची उठापटक का असर देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर अच्छा कर रहे हैं और कुछ बस उड़ान भरने की तैयारी में हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. ग्लोबल मार्केट में मची उठापटक का असर देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर अच्छा कर रहे हैं और कुछ बस उड़ान भरने की तैयारी में हैं. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हफ्तेभर के लिए 3 बेहतरीन शेयर पिक किए हैं. इन शेयरों में L&T, M&M और Axis Bank शामिल हैं.
ब्रोकरेज के पसंदीदा 3 शेयर
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक L&T, M&M और Axis Bank से निवेशकों को शॉर्ट टर्म में मोटी कमाई हो सकती है. L&T के शेयर पर 2220 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय दी है. इस पर 2350 रुपए और 2400 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर को 2262 रुपए के भाव पर खरीदारी की राय है.
ऑटो स्टॉक पकड़ेगा रफ्तार
MOFSL ने शॉर्ट टर्म के लिए दूसरा शेयर ऑटो सेक्टर से चुना है. इसके तहत M&M को पिक किया है. शेयर को 1350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की सलाह है. शेयर पर इस हफ्ते के लिए 1440 रुपए का टारगेट है.
बैंकिंग स्टॉक करेगा कमाल
TRENDING NOW
घरेलू ब्रोकरेज ने खरीदारी के लिए तीसरा शेयर बैंकिंग सेक्टर से एक्सिस बैंक को चुना है. शेयर पर 1000 और 1020 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए 928 रुपए का स्टॉपलॉस है. शेयर को 946 रुपए के भाव पर खरीदने की राय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:34 PM IST