सीमेंट सेक्टर का ये शेयर पोर्टफोलियो को करेगा और 'मजबूत', एक्सपर्ट को भी पसंद, पैसा लगाने से पहले चेक करें TGT
Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं और बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो दांव लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक को चुन सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. शेयर बाजार (Share Market) में कई बार निवेशक तेजी का भी फायदा उठाते हैं और जब बाजार ऊपर जाता है तो शेयरों में पैसा लगाते हैं. ऐसा करके कई बारे निवेशकों (Investors) को फायदा भी होता है. अगर आप भी शेयर बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं और बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो दांव लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक को चुन सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की राय दी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए सीमेंट सेक्टर से एक दमदार स्टॉक को चुना है. स्टॉक का नाम है JK Lakshmi Cement. एक्सपर्ट के मुताबिक ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. उन्होंने बताया कि वो इससे पहले भी इस स्टॉक को निवेशकों को दांव लगाने के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये सीमेंट सेक्टर की दमदार कंपनी है और इसकी कैपिसिटी 15 बिलिटन टन के करीब है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2023
आज JK Lakshmi Cement को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/bOYe4ABd8A pic.twitter.com/YTsJx4lHm4
JK Lakshmi Cement - Buy
- CMP - 733
- Target Price - 790/830
कंपनी के फंडामेंटल्स की डीटेल्स
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 40-42 फीसदी के आसपास है. ये स्टॉक 18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी का है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 14-15 फीसदी है. दिसंबर 2021 में कंपनी को 66 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी को 77 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में डाउनसाइड रिस्क थोड़ा कम है तो निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं और इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इस स्टॉक को 4-6 महीने के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:29 PM IST