6-9 महीने के लिए खरीद लें ये स्मॉलकैप शेयर; होगी तगड़ी कमाई! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने जताया भरोसा
बाजार में तेजी हो या गिरावट, मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की ओर से हमेशा एक स्टॉक खरीदारी के लिए दिया ही जाता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन निवेशकों की दमदार कमाई के लिए एक स्टॉक को चुना है.
Stock To Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (12 नवंबर) को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने हरे निशान के साथ ओपनिंग की. बाजार में तेजी हो तो निवेशकों की चांदी हो जाती है लेकिन बाजार में गिरावट कुछ निवेशकों के लिए पैसा बनाने और लगाने का काम करती है. हालांकि बाजार में तेजी हो या गिरावट, मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की ओर से हमेशा एक स्टॉक खरीदारी के लिए दिया ही जाता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन निवेशकों की दमदार कमाई के लिए एक स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Dynacons Systems and Solutions को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वैसे तो बाजार में वॉलेटैलिटी है लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ये कंपनी डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम करती है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2024
आज Dynacons Systems & Solutions ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/1GJXgBxOGp
Dynacons Systems and Solutions - Buy
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
CMP - 1340
Target Price - 1590/1750
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास बड़े-बड़े क्लाइंट्स हैं. कंपनी के पास PSUs, LIC समेत दूसरी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी की ग्रोथ बढ़िया है. ये कंपनी 1995 से काम कर रही है. कंपनी के पास कई ग्लोबल कंपनियां भी हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 1 फीसदी है.
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 80 फीसदी है. इसके अलावा ये स्टॉक 1740 के लेवल से करेक्ट होकर इस भाव पर ट्रेड कर रहा है, जिसके बाद इस शेयर में पैसा लगाने का बढ़िया मौका है. तिमाही नतीजों की बात करें तो 13 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने कंपनी ने सितंबर 2024 में 18 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स 61 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:11 AM IST