झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का Multibagger Stock फिर बनेगा 'रॉकेट', 6 महीने में पैसा किया डबल; चेक करें अगला टारगेट
Multibagger Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के मल्टीबैगर स्टॉक वा टेक वाबाग (Va Tech Wabag) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
Multibagger Stock to Buy
Multibagger Stock to Buy
Multibagger Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के मल्टीबैगर स्टॉक वा टेक वाबाग (Va Tech Wabag) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. वाटर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी के बारे में ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए यह तैयार है. इससे स्टॉक में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में निवेशकों के पैसे डबल कर चुका ये शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है.
Va Tech Wabag: 30% अपसाइड के लिए खरीदें
एक्सिस सिक्युरिटीज ने वा टेक वाबाग पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है. 7 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1312 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक के आगे करीब 30 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 180 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. जबकि 2024 में अबतक शेयर 114 फीसदी और 6 महीने में 95 फीसदी के आसपास की तेजी दिखा चुका है. पिछले 1 महीने में शेयर करीब 9 फीसदी उछला है.
TRENDING NOW
वा टेक वाबाग शेयर बाजार की जानी मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में है. जून तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी (5,000,000 इक्विटी शेयर) है. जिसकी वैल्यू 678 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Va Tech Wabag: क्या है ब्रोकरेज की राय
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है, वाटर सॉल्यूशंस और कन्वर्जन को लेकर बढ़ती मार्केट डिमांड का फायदा उठाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है. कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबिलिटी पर है. कंपनी को इंडस्ट्री टेलविंड का फायदा होगा. मुनाफा बेहतर होगा. कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. यह स्टॉक FY26E EPS के 18x मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:51 PM IST