ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये Stock, 1 साल में 171% दिया रिटर्न
Jhunjhunwala Portfolio Stock: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक VA Tech Wabag को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर सऊदी अरब से मिला है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock: बाजार में कमजोरी के बीच झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक VA Tech Wabag (वीए टेक वाबैग) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को सऊदी अरब से ₹2,700 करोड़ का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक जबरदस्त उछाल आया है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 7.73% बढ़कर 1390.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 2 साल में शेयर ने 377 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
बता दें कि VA Tech Wabag झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर है. जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8.04 फीसदी (50,00,000 इक्विटी शेयर) होल्डिंग है. इसका वैल्यू 695 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह कंपनी वाटर सॉल्यूशंस जैसे कि वाटर ट्रीटमेंट, पीने का पानी, स्लज ट्रीटमेंट, इंडस्ट्रियल वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराती है. वाटर मैनजमेंट इंडस्ट्री में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
VA Tech Wabag Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, WABAG को सऊदी अरब में 300 MLD मेगा Sea Water Desalination Plant के लिए सऊदी जल प्राधिकरण से 2,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. SWA वर्तमान में 40 से अधिक Desalination Plant का प्रबंधन कर रहा है, जो प्रतिदिन 11 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक जल उत्पादन करते हैं और 139 से अधिक ग्राउंड और सरफेज जल शोधन स्टेशन हैं, जो प्रतिदिन 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक जल उत्पादन करते हैं.
TRENDING NOW
SWA, जिसे पहले सलाइन वाटर कन्वर्जन ऑर्गनाइजेशन ('SWCC') के नाम से जाना जाता था, Saline Water Conversion को बढ़ाने और सऊदी अरब के विज़न 2030 के उद्देश्यों को पाने के लिए वाटर सेक्टर के बिजनेस और सेवाओं को विनियमित करने और निगरानी करने के लिए जिम्मेदार है.
VA Tech Wabag Share Price History
वॉटर सप्लाई एंड मैनेजमेंट कंपनी शेयर का 52 वीक हाई 1,420 और लो 436.35 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,336 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में 110 फीसदी, 3 महीने में 24 फीसदी और 6 महीने में 82 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में 171 फीसदी और 2 साल में 377 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:26 PM IST