ITC का शेयर 2 दिन में करीब 8% टूटा, निवेशक क्या करें? Anil Singhvi ने इनवेस्टर्स को दी सटीक स्ट्रैटेजी
ITC Share News: अनिल सिंघवी ने कहा कि ITC का डीमर्जर साफ सुथरा नहीं है. इसमें नई सब्सिडियरी का ऐलान कर दिया गया. नई एंटिटी में 40% हिस्सा ITC का होगा. इसके अलावा BAT की करीब 17.5% हिस्सेदारी होगी.
ITC Share News: शेयर बाजार में लगातार 2 दिन की बिकवाली के बाद आज (25 जुलाई) मजबूती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जिसमें ITC का शेयर भी शामिल है. शेयर आज भी करीब 3% टूट गया है. होटल बिजनेस डीमर्जर के चलते सोमवार को भी 4% गिरकर बंद हुआ था. ऐसे में जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में ITC का शेयर है उन्हें क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? कंपनी के इस फैसले से शेयर पर दबाव क्यों देखने को मिल रहा है? नई सब्सिडियरी ITC Hotel का वैल्युएशन कितना होगा? इस पर मार्केट गुरु Anil Singhvi ने एनलिसिस किया है.
क्यों टूट रहा है ITC का शेयर?
अनिल सिंघवी ने कहा कि ITC का डीमर्जर साफ सुथरा नहीं है. इसमें नई सब्सिडियरी का ऐलान कर दिया गया. नई एंटिटी में 40% हिस्सा ITC का होगा. इसके अलावा BAT की करीब 17.5% हिस्सेदारी होगी. ऐसे में होल्डिंग कंपनी का डिस्काउंट बना रहेगा. खबर यह है कि BAT अपनी हिस्सेदारी बेच सकता है. इन सभी वजहों से शेयर में लगातार बिकवाली दर्ज की जा रही है.
ITC Hotel का वैल्युएशन कितना है?
ITC के होटल कारोबार की आय 2689 करोड़ रुपए की है. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 852 करोड़ रुपए है. यह 31.7% मार्जिन पर ट्रेड करता है. इसके 11600 कमरे हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि इसकी वैल्यू प्रति शेयर 14-18 रुपए आती है.
ITC में अब आगे क्या?
TRENDING NOW
मार्केट गुरु ने कहा कि ITC के निवेशकों को 27 जुलाई का इंतजार है. क्योंकि इस दिन कंपनी की कॉनकॉल है. इसमें कंपनी आगे के प्लान के बारे में बताएगी. हालांकि, बतौर निवेशक हमें 3 बड़े सवालों के जवाब जानना है. पहला कि ITC को 40% हिस्सेदारी रखने की क्या जरूरत है? दूसरा स्वैप रेश्यो क्या होगा? और तीसरा सवाल यह है कि BAT क्या करेगा?
📢#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2023
होटल डीमर्जर की खबर के बाद ITC क्यों गिरा?
ITC में होटल Demerger के बाद Investors क्या करें❓
ITC होटल बिजनेस के वैल्युएशंस कैसे होंगे?
27 जुलाई की कॉनकॉल क्यों है अहम?⚡️
ITC होटल डीमर्जर का पूरा विश्लेषण @AnilSinghvi_ से...#itcdemerger #ITC #StockMarket pic.twitter.com/PetyD7zzgK
ITC में निवेशक क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बड़ा ट्रिगर बाहर आ चुका है, शेयर का भाव डीमर्जर को पचा चुका है. शेयर अब बाजार और कंपनी की परफॉर्मेंस के हिसाब से चलेगा. निवेशक शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए HOLD करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:14 AM IST