₹530 का स्तर छुएगा ये दिग्गज Stock; Brokerage ने दी खरीदारी की राय, TGT भी बढ़ाया, जानें डिटेल
शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों (Global Cues) के आधार पर बाजार की दिशा तय हो रही. इस माहौल में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं.
शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों (Global Cues) के आधार पर बाजार की दिशा तय हो रही. इस माहौल में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर ITC का है, जो 52-वीक हाई के पास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) के मुताबिक शेयर आगे भी तेजी दिखाने के लिए तैयार है. यही वजह है कि ब्रोकरेज ने शेयर (Brokerage on Share) पर टारगेट भी बढ़ा दिया है.
ITC छुएगा 530 रुपए का स्तर
जेफरीज ने ITC (Jefferies on ITC Share) पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. जबकि टारगेट को बढ़ाकर 530 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. यह पहले 520 रुपए का था. बता दें कि 27 जून को ITC का शेयर 445 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसी महीने शेयर ने 455 रुपए के स्तर को छुआ था, जोकि शेयर का 52-वीक हाई भी है. होटल से सिगरेट तक के कारोबार में मजबूत पैठ रखने वाली इस कंपनी का शेयर 6 महीने में 33 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.
ITC ने किया अधिग्रहण
ITC से जुड़ा ताजा अपडेट यह है कि कंपनी ने मदर्स स्पर्श के 857 CCPS का अधिग्रहण किया है. इसके तहत 857 CCPS का अधिग्रहण 11.54 करोड़ रुपए किया गया है. इस अधिग्रहण के बाद मदर्स स्पर्श में हिस्सेदारी 26.50% हो गई है. बता दें कि CCPS का मतलब Compulsorily Convertible Preference Shares से है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:45 AM IST