सोमवार को इंट्राडे में कमाई वाला Stock, अनिल सिंघवी से जानें Nifty का अगला टारगेट
Nifty ने लगातार दूसरे दिन 22500 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. एक्सपर्ट से समझिए कि सोमवार को इंट्राडे और पोजिशनल आधार पर किन स्टॉक्स में कमाई के मौके हैं.
Share Market Updates: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 20 अंकों के उछाल के साथ 74248 और निफ्टी 22513 पर फ्लैट बंद हुआ. अमेरिका बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. डाओ जोन्स में 300 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. Crude Oil 91 डॉलर प्रति बैरल के पार बंद हुआ. शुक्रवार को FII ने 1660 करोड़ की खरीदारी की जबकि DII ने 3370 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
Nifty का अगला टारगेट क्या है?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Nifty ने लगातार दूसरे दिन 22500 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई से केवल 80 अंक नीचे है. मिडकैप में लगातार नौवें दिन और स्मॉलकैप में 10वें दिन तेजी जारी रही. सोमवार को निफ्टी के लिए 22325-22425 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. निफ्टी के यहां आने पर जरूर खरीदारी करें. अगर निफ्टी 22625 का स्तर पार करता है तो नई रैली देखने को मिलेगी. बैंक निफ्टी में तेजी बने रहने की उम्मीद है. मिडकैप और स्मॉलकैप आगे भी साइन करते रहेंगे.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान? जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda https://t.co/WMS1q158zF
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 5, 2024
एक्सपर्ट ने इंट्राडे के लिए चुना यह Stock
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Voltas को चुना है. यह शेयर 1229 रुपए के स्तर पर है. 5-6 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. 1207 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1280 रुपए का टारगेट दिया गया है. SBI भी नई तेजी के लिए तैयार हो रहा है. इमीडिएट आधार पर 800 और 810 रुपए का टारगेट दिया गया है. इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने Godrej Properties को चुना है. यह शेयर 2500 रुपए के स्तर पर है. टारगेट 2600 रुपए और स्टॉपलॉस 2450 रुपए का दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:51 AM IST