HDFC Bank: Q2 रिजल्ट के बाद स्टॉक में जोरदार रैली, 28% तक अपसाइड के लिए आ गए नए टारगेट
HDFC Bank Stock: Q2 नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. बीते एक साल में एक दायरे में कारोबार रहा शेयर आगे अच्छी तेजी दिखाने को तैयार है.
HDFC Bank Stock
HDFC Bank Stock
HDFC Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक के स्टॉक में सोमवार (21 अक्टूबर) को जोरदार उछाल देखने को मिला. दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के बाद स्टॉक ने करीब 4 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई. नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. बीते एक साल में एक दायरे में कारोबार रहा शेयर अब आगे अच्छी तेजी दिखाने को तैयार नजर आ रहा है. दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा है. ब्याज से इनकम में भी इजाफा हुआ है.
HDFC Bank: ₹2150 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1961 रुपये से बढ़ाकर 2150 रुपये कर दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद के मुताबिक रहा. नेट प्रॉफिट थोड़ा बेहतर रहा है. अर्निंग्स बेहतर होने की उम्मीद है. मैनेजमेंट का क्रेडिट ग्रोथ को लेकर बेहतर प्लान है. इससे कंसोलिडेटेड लेन-डिपॉजिट रेश्यो मजबूत होगा.
Macquarie ने HDFC Bank पर 1900 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है. CLSA ने प्राइवेट बैंक शेयर पर 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 1725 से बढ़ाकर 1785 किया है. Motilal Oswal ने एचडीएफसी बैंक पर 2,050 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. नुवामा (Nuvama) भी बैंक शेयर पर बुलिश है. साथ ही 1,950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
HDFC Bank Share: नतीजों के दम पर 4% उछला
TRENDING NOW
HDFC Bank के शेयर में सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई. स्टॉक में करीब 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 1720 पर कारोबार शुरू हुआ. इंट्राडे में स्टॉक ने 1748.20 का हाई बनाया. यानी बीते सेशन में करीब 3.9 फीसदी उछल गया. बेंचमार्क इंडेक्स के इस हैवीवेट शेयर ने उठापटक वाले सेशन में बाजार को तगड़ा सपोर्ट दिया. बीते एक साल में शेयर एक दायरे में फंसा है. Q2 रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी का एक मूव बनता दिखाई दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,791.90 और लो 1,363.45 है. मार्केट कैप 13.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
HDFC Bank: कैसे रहे Q2 रिजल्ट
HDFC बैंक का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये था. बैंक की कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई. जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी.
बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो बैंक का ग्रॉस NPA सितंबर, 2024 के अंत तक ग्रॉस डेट के 1.36 फीसदी तक बढ़ गईं, जो एक साल पहले 1.34 फीसदी था. इसी तरह, नेट NPA बढ़कर 0.41 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी फीसदी के अंत में 0.35 प्रतिशत था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:01 PM IST