Mother’s Day 2023: मां को दीजिए स्टॉक्स का सरप्राइज गिफ्ट, ये 3 क्वालिटी शेयर करा सकते हैं अच्छा मुनाफा
Happy Mother's Day 2023: मदर्स डे पर शेयर गिफ्ट करना एक अच्छा आइडिया है. मार्केट एक्सपर्ट प्रवेश गौर ने मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए 3 स्टॉक्स बताए हैं. आने वाले दिनों में ये शेयर अच्छा अपसाइड मूवमेंट दिखा सकते हैं.
(Representational)
(Representational)
Mother's Day 2023: आज मदर्स (14 मई) डे है. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. आज का दिन हर किसी के लिए बेहतर खास है. यह दिन मां को आदर और सम्मान देने के मकसद से मनाया जाता है. आप भी मदर्स डे पर अपनी मां को सरप्राइस गिफ्ट देना चाहते हैं, तो कुछ चुनिंदा क्वालिटी स्टॉक्स का तोहफा दे सकते हैं. ये फाइनेंशियल गिफ्ट मां के लिए आने वाले दिनों में आर्थिक तौर पर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनॉलिस्ट प्रवेश गौर ने मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए 3 स्टॉक्स बताए हैं. आने वाले दिनों में ये शेयर अच्छा अपसाइड मूवमेंट दिखा सकते हैं.
Nestle India
एक्सपर्ट ने नेस्ले इंडिया को इस लिस्ट में अपना पहला स्टॉक चुना है. यह शेयर एक फ्लैग फॉर्मेशन बना रहा है. स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ यह एक ट्रैंगल पैटर्न पर ब्रेकआउट भी दिखा रहा है. स्टॉक ने 20300 का बेस बना लिया है. कुल मिलाकर देखें, तो स्टॉक का स्ट्रक्चर आकर्षक है और यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर में अपसाइड की बात करें, तो एक क्लस्टर का मूविंग एवरेज करीब 23200 है, जोकि एक इमीडिएट रेसिस्टेंट एरिया है. इससे ऊपर नियर टर्म में यह 25000+ का लेवल दिखा सकता है. डाउनसाइड की बात करें, तो किसी भी करेक्शन में 20300 पर शेयर का सपोर्ट लेवल है.
Titan Company
एक्सपर्ट की लिस्ट में दूसरा शेयर टाइटन कंपनी है. टाटा ग्रुप का यह शेयर लंगी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस शेयर का बहुत बुलिश चार्ट है. डेली चार्ट पर यह हायर हाई और हायर लोस बना रहा है. कुल मिलाकर शेयर का स्ट्रक्चर आकर्षक है. लेकिन, हायर लेवल पर 2800-2830 पर यह मल्टीपल रेसिस्टेंस बना रहा है. 2830 के ऊपर यह शेयर 3000-3400 का लेवल दिखा सकता है. वहीं, लोअरसाइड देखें, तो किसी भी करेक्शन में यह 2650 तक आ सकता है. इससे नीचे अगला सपार्ट 2550 का है. इस शेयर में सभी पॉजिटिव संकेत हैं, जोकि मौजूदा लेवल पर मजबूती दे रहे हैं.
KRBL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने KRBL को अपना तीसरा शेयर चुना है. इस स्टॉक में अपने पिछले करीब 320 के ब्रेकआउट लेवल से एक अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला है. साथ ही यह शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बंद होने में सफल रहा है. उपसाइड पर यह 400 का लेवल एक इमीडिएट हर्डल है. उससे ऊपर यह शेयर 480 का लेवल दिखा सकता है. डाउनसाइड की बात करें तो अगर यह शेयर 365 के लेवल से नीचे आता है तो 350 इसका अगला सपोर्ट लेवल होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:07 AM IST