धड़ाधड़ 13% चढ़ गया PSU शेयर, मर्जर की खबर पर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा; जानें पूरा मामला
Gujarat Gas Share Price: Gujarat Gas के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी दिखाई दी. शेयर बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में 12% की जबरदस्त उछाल पर था और 689 रुपये के अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था.
Gujarat Gas Share Price: सरकारी कंपनी Gujarat Gas के शेयरों में सोमवार (2 सितंबर) को जबरदस्त तेजी दिखाई दी. शेयर (GGL Stock Price) बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में 12% की जबरदस्त उछाल पर था और 689 रुपये के अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. शेयर शुक्रवार को 606 पर बंद हुआ था. आज इसकी ओपनिंग 632 रुपये पर हुई और ये 689 रुपये के भाव पर गया था. शेयर में ये तेजी मर्जर की खबर के बाद देखी गई.
Gujarat Gas Merger पर क्या है खबर, शेयरहोल्डर्स को क्या मिलेगा?
दरअसल, खबर है कि Gujarat State Petroleum Corporation, GSPL और GSPC Energy का मर्जर Gujarat Gas के साथ होगा. इसके बाद Gujarat Gas का transmission कारोबार का डीमर्जर होगा. GSPL Transmission डीमर्ज होकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. GSPC के शेयरहोल्डर के 305 पर Gujarat Gas के 10 शेयर मिलेंगे. GSPL के शेयरहोल्डर्स के 13 शेयर पर Gujarat Gas के 10 शेयर मिलेंगे.
GSPC Energy Limited को Gujarat Gas में मर्ज किया जाएगा. GSPL Transmission Limited में gas transmission business का डीमर्जर होगा. GSPL Transmission डीमर्ज होकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. GGL के शेयरहोल्डर्स के 3 शेयर पर GTL का एक शेयर मिलेगा. GSPL के लिए 5.5% के प्रीमियम Share swap होगा. मैनेजमेंट ने कहा कि इससे स्ट्रक्चर आसान होगा. रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन खत्म होगा. वैल्यू अनलॉकिंग होगी और प्रॉफ़िट्स में सुधार होगा. बता दें कि GSPC के पास GSPL में 37.6% की हिस्सेदारी है, वहीं, GSPL के पास Gujarat Gas में 54.2% की हिस्सेदारी है.
ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
TRENDING NOW
Antique Stock Broking ने GGL पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और अपने टारगेट प्राइस को 690 से बढ़ाकर 726 रुपये कर दिया है. यानी कि स्टॉक के पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले इसपर ब्रोकरेज ने करीब 20% का टारगेट प्राइस दिया है.
10:26 AM IST