Tata Tech ही नहीं इस IPO ने भी निवेशकों का भरा खजाना, ₹14872 लगाकर 1 दिन में कमा लिए ₹11660 मुनाफा
IPO makes Money Double on Listing Day: कई ऐसे IPO रहे, जिनमें निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के दिन ही डबल हो गया. गुरुवार (30) को प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. तीन IPOs की लिस्टिंग हुई.
Stocks makes Money Double on Market Debut
Stocks makes Money Double on Market Debut
Tata Tech, Gandhar Oil IPO Listing: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (30 नवंबर) को IPO की धूम रही. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO Listing) के आईपीओ ने लिस्टिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. स्टॉक की 140 फीसदी प्रीमियम पर ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग हुई. टाटा टेक की धुआंधार लिस्टिंग के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil IPO Listing) ने भी बाजार में जबरदस्त एंट्री की और स्टॉक 76 फीसदी प्राीमियम पर लिस्ट हुआ. इस स्टॉक ने भी पहले ही दिन निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई.
Gandhar Oil: एक शेयर पर 132.50 मुनाफा
गांधार ऑयल का आईपीओ BSE पर 74.79 फीसदी प्रीमियम के साथ 295.40 रुपये और NSE पर 76.33 प्रीमियम के साथ 298 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस तरह, इश्यू प्राइस 169 के मुकाबले 76.3 फीसदी प्रीमियम पर गांधार ऑयल की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई. प्रति शेयर निवेशकों को करीब 129 रुपये का लिस्टिंग गेन हुआ है. लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही गांधार ऑयल ने 344.4 का हाई बनाया. इस तरह इश्यू प्राइस से स्टॉक में करीब 104 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला. निवेशकों के पैसा बाजार में एंट्री के पहले ही दिन डबल हो गया.
कारोबार के आखिर में BSE पर गांधार ऑयल का शेयर 301.50 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह इश्यू प्राइस के मुकाबले निवेशकों को प्रति शेयर 132.50 रुपये (78.40%) का जोरदार मुनाफा हुआ. लिस्टिंग के पहले दिन कंपनी का मार्केट कैप 2,950.78 करोड़ रुपये हो गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
IPO में 1 लॉट में 88 शेयर थे. इश्यू प्राइस 169 पर 14,872 रुपये निवेशकों ने लगाए थे. बुधवार को क्लोजिंग प्राइस पर इस निवेश की वैल्यू 26532 रुपये हो गई. इस तरह निवेशकों को महज 1 दिन में 11,600 रुपये का फायदा हुआ.
Gandhar Oil IPO की डीटेल
गांधार ऑयल का IPO 22-24 नवंबर तक खुला था. आईपीओ का प्राइस बैंड 160-169 रुपए था. लॉट साइज 88 शेयरों का था. कुल इश्यू साइज 500.7 करोड़ रुपये रखा है. जबकि OFS 198.7 करोड़ रुपए का था. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिस्सेदारी बेची है. आईपीओ का लॉट साइज 88 शेयरों का था.
गांधार ऑयल रिफाइनरी कंज्यूमर और हेल्थ केयर एंड इंडस्ट्रीज के लिए व्हाइट ऑयल बनाती है. गांधार ऑयल व्हाइट ऑयल बनने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. 2022 में यह मार्केट शेयर के हिसाब से इस सेक्टर में दुनिया की टॉप-5 कंपनियों में भी शामिल थी.
04:35 PM IST