Expert Stocks: निवेशकों के लिए हाई रिटर्न स्टॉक्स लेकर आए एक्सपर्ट, इन 3 दमदार पिक्स में लगाएं दांव
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं तो आप शेयर मार्केट में दांव लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. बेहतरीन पिक्स को सेलेक्ट कर आप अपने पोर्टफोलियों को सेट कर सकते हैं.
Expert Stocks: त्योहारी सीजन खत्म हो गया है, ऐसे में मार्केट में अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अगर आप एक निवेशक हैं तो आप शेयर मार्केट में दांव लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. बेहतरीन पिक्स को सेलेक्ट कर आप अपने पोर्टफोलियों को सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट ने टिप्स के तौर पर 3 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन सभी पिक्स में हाई रिटर्न की उम्मीद है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट ने बताया कि इंडिया में ग्रोथ काफी अच्छी देखने को मिल सकती है. वहीं मार्केट 18,000-18,200 के बीच रह सकता है, जहां मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि आप ऑटो में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. जहां मारुति के नंबर्स काफी अच्छे हैं, जो अपनी 35 लाख गाड़ियां सेल करेगा. उन्होंने अपडेट देते हुए बताया कि Tata Motors, Tata Power दोनों ने आउटपरफॉर्म किया है. इसी के साथ indiGo भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज GMR Airports, Can Fin Homes और IndusInd Bank में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/05O5ZwTQvI
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2022
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
एक्सपर्ट ने आज तीन स्टॉक्स में खरीददारी की सलाह दी है. सबसे पहले उन्होंने GMR Airports में दांव लगाने की सलाह दी, जहां उन्होंने बताया कि Aerocity के रेट्स काफी अच्छे हैं. दूसरा पिक उन्होंने Can Fin Homes बताया है, जिसमें निवेशक दांव लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. तीसरा पिक उन्होंने IndusInd Bank बताया, जिस पर दांव लगाने का अच्छा मौका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GMR Airports
Price 37.20
Target 40
Stop loss 36
Can Fin Homes
Price 523.50
Target 590/600
Stop loss 505
IndusInd Bank
Price 1152.70
Target 1250
Stop loss 1120
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:10 AM IST