Expert Stocks: पैसा बनाकर देंगे संजीव भसीन के ये 'हसीन' टिप्स! जानिए किस स्टॉक पर कितना मिलेगा रिटर्न
Expert stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए इच्छुक हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से दी गई इन 3 टिप्स की आप खरीदारी कर सकते हैं.
Expert stocks Sanjiv Bhasin picks: निवेशकों को अगर पैसों से पैसा बनाना है, तो उनके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से वो बेहतरीन स्टॉक्स में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक्सपर्ट के बताए हुए पिक्स पर नजर डालनी होगी. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (High return stocks) आज एक्सपर्ट ने तीन IRCTC, SRF और HPCL स्टॉक्स में दांव की सलाह दी है. अगर आप इन पिक्स को खरीदने के लिए इच्छुक हैं, तो आइए जानते हैं किस स्टॉक में रिटर्न की उम्मीद है.
इस स्टॉक्स में लगाएं पैसा (Stocks to Buy)
सबसे पहले एक्सपर्ट ने HPCL में दांव लगाने की सलाह दी है. इसे खरीदने की राय एक्सपर्ट ने कल भी दी थी और आज भी दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि डॉलर इंडेक्स 300 के आस-पास आ गया, कच्चा तेल भी नीचे है और रशिया का ऑयल जो हमें 60 डॉलर के नीचे मिल रहा है, उसका फायदा HPCL को मिलेगा. ऐसे में आप HPCL में दांव लगा सकते हैं.
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IRCTC, SRF और HPCL में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StockMarket #StocksToBuy
🔗📺👉https://t.co/fg5wVLb2VJ pic.twitter.com/fc3YSME3m3
दूसरा पिक उन्होंने IRCTC बताया है, ऑफर फॉर सेल खत्म होने के बाद, थोड़ा सा लोकल इन्वेस्टर्स की वापस खरीदारी होगी, डोमेस्टिक ट्रेफिक बढ़ रहा है, लोग यात्राएं कर रहे हैं, एक्सपर्ट संजीव भसीन का कहना है कि उसका फायदा आपको रिजल्ट्स में दिखेगा. तीसकी और आखिरी पिक है SRF, जिस पर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HPCL
Price 243.95
Target 288
Stop Loss 236
IRCTC
Price 699.10
Target 749
Stop Loss 680
SRF
Price 2434.30
Target 2550
Stop Loss 2370
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:58 AM IST