Expert Stocks: पैसे से पैसा बनाने वाली टिप्स, एक्सपर्ट ने दी इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह- जानिए TGT
Expert stocks: अगर आप स्टॉक्स चुनते वक्त कन्फ्यूज्ड होते हैं, तो आप नीचे दिए गए एक्सपर्ट की सलाह से इन पिक्स को खरीद सकते हैं. इन पिक्स में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: स्टाक्स चुनते वक्त अगर आप कन्फ्यूज्ड होते है कि किसमें पैसा लगाएं, तो न हो परेशान. आप यहां एक्सपर्ट की मदद से स्टॉक की खरीदारी कर सकते हैं. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (High return stocks) एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए शेयरों की मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. इन पिक्स में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
एक्सपर्ट संजीव भसीन आज तीन स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. सबसे पहले उन्होंने Bharti Airtel Fut पिक बताया है, जो कि दिग्गज शेयरों में गिना जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये आउटपरफॉर्म कर सकता है. दूसरा पिक उन्होंने Kotak Bank Fut बताया है, जो कि फ्रंट लीड करेगा. तीसरा और एक्सपर्ट का सबसे फेवरेट पिक है MCX Fut. इसके प्राइज काफी रीजनल हैं, ऐसे में आप इस पिक की खरीदारी कर सकते हैं.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 1, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज MCX, Kotak Bank और Bharti Airtel में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/KbZQeUhwdr pic.twitter.com/0iCmXLJs0r
Bharti Airtel Fut
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Price 852.50
Target 900
Stop Loss 830
Kotak Bank Fut
Price 1971.30
Target 2030
Stop Loss 1930
MCX Fut
Price 1585.75
Target 1700
Stop Loss 1530
10:48 AM IST