Expert Stocks: ऐसे शेयर जो पैसा बनाकर देंगे! एक्सपर्ट ने बताया कितने टारगेट के लिए खरीदना है, जानें कितना रिटर्न मिलेगा
Expert stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए स्टॉक्स में पैसा लगा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर मार्केट में दांव लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आज एक्सपर्ट ने Tata Power और Samvardhana Motherson में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की सलाह से आप 2 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स के बारे में, जो आपको हाई रिटर्न की उम्मीद दे रहे हैं.
एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह
टाटा पॉवर और टाटा मोटर्स पर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी थी. अभी भी एक्सपर्ट ने इन स्टॉक पर बने रहने की सलाह दी है. वहीं उन्होंने सरकारी बैंकों में प्रॉफिट बुक करने की राय दी है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Power और Samvardhana Motherson में दी निवेश की सलाह?#SanjivBhasin ने क्यों दी सरकारी बैंक में मुनाफावसूली की राय ?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/wR5JFamAW5
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने आज भी टाटा पॉवर (Tata Power) में बने रहने की सलाह दी है. इसी के साथ दूसरा स्टॉक बताया, जहां उन्होंने PHU बैंक में प्रॉफिट बुक करने की राय दी है. वहीं तीसरा पिक Samvardhana Motherson बताया है, जिस पर आप पैसा लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Power
Price 220.90
Target 325
Stop Loss --
Samvardhana Motherson
Price 72.20
Target 100
Stop Loss --
11:09 AM IST