एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते कमाई के लिए चुनें ये 5 स्टॉक्स, बंपर मुनाफे के लिए दिया यह टारगेट
बीते हफ्ते शेयर बाजार में मामूली तेजी रही. IIFL सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते कमाई के लिए IRCTC, Paytm, बलरामपुर चीनी जैसे स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 78 अंकों की मामूली तेजी दर्ज की गई और यह 62625 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी ने 18563 पर क्लोजिंग दिया. ग्लोबल मार्केट पर दबाव है. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है. उससे पहले CPI इंफ्लेशन का डेटा आएगा. वहां बेरोजगारी दर बढ़ गई है. बाजार के इस उठापटक वाले माहौल में IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने सोमवार को बाजार खुलने पर कमाई के लिए 5 स्टॉक्स को चुना है. जानिए शॉर्ट टर्म के लिए इन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Bharat Electronics target price
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स की सरकारी कंपनी Bharat Electronics के लिए एक्सपर्ट ने 135 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 104 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. 115 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 120 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Balrampur Chini target price
ग्लोबल मार्केट में रॉ शुगर एंड मटीरियल की कीमत में तेजी का फायदा घरेलू शुगर कंपनियों को मिल रहा है. शुगर स्टॉक्स में इस समय शानदार मजबूती देखी जा रही है. एक्सपर्ट ने Balrampur Chini Mills के लिए इमीडिएट टारगेट 440 रुपए और 380 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. 400 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 405 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
Ujjivan Small Finance Bank target price
TRENDING NOW
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए एक्सपर्ट ने 50 रुपए का टारगेट और 29 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. बीते हफ्ते यह शेयर 37 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चौथी तिमाही में बैंक का रिजल्ट शानदार रहा. इसके कारण बीते एक महीने में इस स्टॉक में 28 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई.
Paytm target price
ग्लोबल ब्रोकरेज BofA Securities ने पेटीएम में खरीद की रेटिंग दी है, जिसके बाद इस शेयर में बीते हफ्ते जबरदस्त एक्शन दिखा. इसके लिए इमीडिएट टारगेट 880 रुपए और 758 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 800 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 815 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह स्टॉक 10 महीने के हाई पर कारोबार कर रहा है.
IRCTC target price
इंडियन रेलवे की कंपनी IRCTC के लिए एक्सपर्ट ने 680 रुपए का टारगेट दिया है और 600 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 630 के स्तर पर खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 640 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वर्तमान में यह शेयर 3 महीने के हाई पर है. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस स्टॉक में अच्छी तेजी आएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:58 AM IST