₹520 तक जा सकता है ITC का शेयर, जानिए कब मिलेगा 950% के बंपर डिविडेंड का पैसा
Dividend Stocks to BUY: चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ITC को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. जेफरीज का मानना है कि यह स्टॉक 520 रुपए तक पहुंच सकता है. कंपनी ने 950 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई है.
Dividend Stocks to BUY: चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ITC के शेयरों में आज खास हलचल नहीं है. दोपहर के 1 बजे यह स्टॉक 420 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 433 रुपए है. Q4 में कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा. सिगरेट बिजनेस का ग्रोथ ठीकठाक रहा. होटल बिजनेस में मजबूती दिखी और FMCG बिजनेस में स्थिर ग्रोथ दिखा. कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इस स्टॉक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेफरीज का तो मानना है कि यह स्टॉक 500 के पार 520 तक (ITC target price) पहुंच सकता है. इसका पुराना टारगेट 450 रुपए का था.
ITC target price
अन्य ब्रोकरेज हाउसेस की बात करें तो शेयरखान ने BUY की सलाह दी है और 485 रुपए का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैश ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 450 रुपए से बढ़कर 470 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने भी BUY की सलाह दी है और टारगेट 455 रुपए से बढ़ाकर 485 रुपए कर दिया है. सिटी ने बाय की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 425 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए कर दिया है. मोर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 415 रुपए से बढ़ाकर 474 रुपए कर दिया है.
ITC Q4 Results
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटीसी का प्रदर्शन (ITC Q4 Results) अनुमान से बेहतर रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन शानदार रहा है. एडजस्टेट PAT 20 फीसदी उछाल के साथ 5033 करोड़ रुपए रहा. सिगरेट सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 11-12 फीसदी के दायरे में रहा. ग्रॉस रेवेन्यू में 6.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 17506 करोड़ रुपए रहा.
ITC सिगरेट बिजनेस
TRENDING NOW
ब्रोकरेज ने कहा कि सिगरेट पर टैक्स में बदलाव नहीं होने का फायदा आने वाली तिमाहियों में मिलेगा. नॉन-सिगरेट FMCG और होटल बिजनेस में हेल्दी ग्रोथ दिखा है और यह ट्रैक पर बने रहने का अनुमान है. इसकी मदद से अगले दो सालों तक कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट डबल डिजिट में ग्रोथ करेगा.
ITC Dividend Details
Q4 रिजल्ट के साथ में ITC ने प्रति शेयर 6.75 रुपए के फाइनल डिविडेंड (ITC Dividend Details) और 2.75 रुपए के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. कुल डिविडेंड की राशि 9.5 रुपए होती है. डिविडेंड का भुगतान 14-17 अगस्त (ITC Dividend Payment date) के बीच कर दिया जाएगा. उससे पहले AGM से मंजूरी बाकी है. 30 मई को रिकॉर्ड डेट (ITC Dividend record date) निश्चित किया गया है. AGM बैठक की तारीख को लेकर अब तक जानकारी नहीं है. डिविडेंड यील्ड 3.7 फीसदी पर पहुंच गया है. मतलब 1000 रुपए के निवेश पर यह शेयर हर साल 37 रुपए का डिविडेंड दे रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:19 PM IST