450% डिविडेंड वाले इस टायर स्टॉक में बनेगा पैसा, 1 साल में दोगुना कर चुका है वेल्थ; देखें अगला टारगेट
Dividend Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा करीब डबल हुआ है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks to Buy: टायर बनाने वाली कंपनी अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) का स्टॉक बुधवार (10 मई) को 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. हाल ही में कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफा चार गुना बढ़ा है. वहीं, बिक्री में भी 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा करीब डबल हुआ है.
Apollo Tyres: क्या है टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने अपोलो टायर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है. 9 मई 2023 को शेयर का भाव 382 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का स्टैंडअलोन अनुमान से बेहतर रहा. यूरोप बिजनेस अनुमान के मुताबिक रहा. स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 300 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है. इससे पिछली तिमाही में 470 बेसिस प्वाइंट का इजाफा रहा.
ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने अपोलो टायर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 375 रखा है. बीते एक साल में शेयर करीब 96 फीसदी उछल चुका है. 11 मई 2022 को शेयर का भाव 196.65 रुपये पर था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 23,400.29 करोड़ रुपये रहा.
Apollo Tyres: 450% डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपोलो टायर्स का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही का मुनाफा 4 गुना (YoY) बढ़कर 427.4 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 12% YoY बढ़कर 6,247 करोड़ हो गई. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड और 0.50 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया. इस तरह कंपनी कुल 4.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है. स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को 450 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:30 PM IST