Dividend Stocks: इस कंपनी के शेयर होल्डर्स को मिलेगा प्रति शेयर 80 रुपए का डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Procter and Gamble Hygiene Health ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 800 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. प्रति शेयर 80 रुपए का डिविडेंड मिलेगा जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी फिक्स किया गया है.
Dividend Stocks: हाउसहोल्ड एंड पर्सनल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल हायजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (Procter and Gamble Hygiene and Health Care Ltd) ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 800 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय किया गया है. डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी तक कर दिया जाएगा. यह शेयर गुरुवार को 13821 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 15849 रुपए और न्यूनतम स्तर 12801 रुपए है.
इससे पहले 65 रुपए का फाइनल डिविडेंड
चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए Procter and Gamble Hygiene and Health Care Ltd की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने नवंबर के महीने में 65 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. अब 80 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में अब तक प्रति शेयर 150 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड जारी किया था. पहला डिविडेंड फरवरी 2022 में जारी किया किया गया था. 95 रुपए का यह अंतरिम डिविडेंड था. उसके बाद नवंबर में 65 रुपए का फाइनल डिविडेंड जारी किया गया था.
मोतीलाल ओसवाल ने 15180 रुपए का टारगेट दिया है
Procter and Gamble एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. ग्रुप की दो कंपनियां- प्रॉक्टर एंड गेम्बल हायजीन और दूसरी प्रॉक्टर एंड गेम्बल हेल्थ हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. डिविडेंड का ऐलान प्रॉक्टर एंड गेम्बल हायजीन हेल्थकेयर की तरफ से किया गया है. प्रॉक्टर एंड गेम्बल हायजीन हेल्थकेयर को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 15180 रुपए का दिया गया है.
Procter and Gamble Hygiene and Health का रिजल्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Procter and Gamble Hygiene and Health का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1137.39 करोड़ रहा. टोटल इनकम 1146.7 करोड़ रही. नेट प्रॉफिट 207.47 करोड़ रहा. अर्निंग पर शेयर 63.91 करोड़ रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जनन 26.36 फीसदी रहा, जबकि नेट प्रॉफिट मार्जिन 18.24 फीसदी रहा. ये रिजल्ट स्टैंडअलोन के आधार पर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
------------------
08:13 AM IST