Dividend Stocks: 60% का तगड़ा डिविडेंड दे रहा है ये स्मालकैप स्टॉक, 3 साल में 155% दे चुका है रिटर्न
Dividend Stocks: शुगर सेक्टर की प्रमुख कंपनी धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (Dhampur Sugar Mills Ltd) निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एग्रीगेट 60 फीसदी डिविडेंड देने का एलान किया है.
(Representational)
)
(Representational)
05:16 PM IST
Dividend Stocks: शुगर सेक्टर की प्रमुख कंपनी धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (Dhampur Sugar Mills Ltd) us निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एग्रीगेट 60 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी की सोमवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर फैसला हुआ. कंपनी 50 फीसदी अंतरिम डिविडेंड और 10 फीसदी स्पेशल डिविडेंड देगी. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है.
Dhampur Sugar Mills: 60 फीसदी डिविडेंड
धामपुर शुगर मिल्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड और 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड से 50 फीसदी और स्पेशल डिविडेंड से 10 फीसदी (एग्रीगेट 60 फीसदी) फीसदी इनकम होगी. धामपुर शुगर मिल्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स डेट, रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल 2023 है.
Dhampur Sugar Mills: 3 साल में 155% दे चुका है रिटर्न
धामपुर शुगर मिल्स के स्टॉक्स में बीते एक साल के दौरान अच्छा खासा डिस्काउंट देखा जा रहा है. शेयर करीब 59 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, बीते 3 साल में शेयरों में अच्छा रिटर्न मिला है. तीन साल का रिटर्न 150 फीसदी के आसपास रहा है. 3 अप्रैल 2020 को शेयर का भाव 90.75 पर था. 3 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 231 रुपये पर रहा. इस तरह निवेशकों को करीब 154 फीसदी का रिटर्न मिला. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,518 करोड़ रुपये रहा. बीते 5 कारोबारी सेशन में शेयर में करीब 10 फीसदी का उछाल आ चुका है.
TRENDING NOW
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
फैमिली है बड़ी और गाड़ी पड़ गई छोटी! तो आपके लिए हैं ये 5 कारें, मिलेगी 7-सीटर कैपिसिटी और 20km तक का माइलेज
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
मौका मिलते ही ले लेना ये वाले Loan, खर्चा नहीं आपकी दौलत बढ़ाएंगे, किस्मत ने साथ दिया तो बन जाएंगे करोड़पति!
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
)
अगर आज नोट कर लिया इन 6 शेयर का टारगेट, तो अगली सैलरी आने से पहले पोर्टफोलियो में क्रेडिट हो जाएगा प्रॉफिट!
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:16 PM IST