Dividend Stock: इस कंपनी के निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले! मिलेगा 150% का अंतरिम डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: फाइनेंस सेक्टर की एक कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का मुनाफा दिया है. कंपनी ने 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Dividend Stock: देश की सबसे बड़ी NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) अपने निवेशकों और शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया है. अगर आपके पास कंपनी के शेयर (Shares) हैं तो आपके डीमैट खाते से जुड़े बैंक खाते में मोटा मुनाफा आने वाला है. बता दें कि कंपनी ने 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर, जिनकी फेस वैल्यू (Face Value) 10 रुपए है के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने फेस वैल्यू के मुताबिक, निवेशकों को 150 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट देश की सबसे बड़ी NBFCs में से एक है, जिसके पास देश के निजी और कॉरपोरेट कस्टमर की संख्या 6.7 मिलियन है.
24 दिसंबर को बोर्ड बैठक में लिया फैसला
बता दें कि कंपनी ने शनिवार को स्टॉक मार्केट एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी कि कंपनी ने 24 दिसंबर को बोर्ड की बैठक रखी थी. इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को दिए जाने वाले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
कंपनी ने 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के माध्यम से निवेशकों (Interim Dividend to Shareholders) को अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. ये फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए पूरी तरह से भुगतान किए जाएंगे.
कंपनी ने तय की ये रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में बताया कि ये 4 जनवरी 2023 को रिकॉर्ड डेट (Record Date) के तौर पर रखा गया है. इसके अलावा 18 जनवरी को शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड का पैसा दिया जाएगा. शेयरधारकों के डीमैट खाते (Demat Account) से जुड़े बैंक खाते में डिविडेंड का पैसा आएगा.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है ताजा दाम, जानिए आपके शहर का लेटेस्ट भाव
4 जनवरी तक जिन शेयरधारकों के पास इस कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही अंतरिम डिविडेंड का बेनेफिट मिलेगा. रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी तय की है तो 3 जनवरी कंपनी ने एक्स डेट के तौर पर तय की होगी. डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को 3 जनवरी से पहले इस कंपनी के शेयरों को खरीदना होगा.
09:02 AM IST