Dividend Stock: ये कंपनी निवेशकों को देने वाली है ₹5.80 प्रति शेयर का डिविडेंड, शेयरधारकों से मिली मंजूरी
Dividend Stock: इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया, जिस पर शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी जल्द ही अपनी निवेशकों को 5.80 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से डिविडेंड देगी.
Dividend Stock: शेयर बाजार में पैसा कमाने के हजार जरिए हैं. कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना हो या कंपनियों की तरफ से कॉरपोरेट ऐलान करना हो, इनके भी जरिए शेयर बाजार (Share Market) में अतिरिक्त कमाई तो होती ही है. इन कॉरपोरेट एक्शन में डिविडेंड (Dividend), बोनस शेयर (Bonus Share) या स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन शामिल होते हैं. हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी PTC India ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी को उसके शेयरधारकों (Shareholders) से डिविडेंड देने की मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब कंपनी जल्द ही अपने निवेशकों को डिविडेंड का सुनहरा तोहफा दे सकती है.
5.80 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन्स देने वाली कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि कंपनी ने 5.80 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने का ऐलान किया था, जिस पर कंपनी के शेयरधारकों ने अपनी मंजूरी दे दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से निवेशकों को 5.80 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ये डिविडेंड कब देगी और इसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट क्या है, इस पर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
₹2 प्रति इक्विटी शेयर का दिया था अंतरिम डिविडेंड
कंपनी की ओर से दिया जाने वाला ये फाइनल डिविडेंड पिछली बार दिए गए 2 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) से अलग है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को शेयरधारकों की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: 2023 Teck Picks: साल के पहले हफ्ते इन 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का दांव, 1 महीने में मिल सकता है 15% तक रिटर्न
कंपनी के CMD (अतिरिक्त प्रभार) राजीब के मिश्रा का कहना है कि हम ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम जैसे बढ़ते सेक्टर में ग्रोथ का मौका देख रहे हैं. इसके लिए हम ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ करार करने के विषय पर भी विचार कर रहे हैं.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
मार्च 2022 के अंत में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 21 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा था. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का कंसोलिडेटेड PAT (मुनाफा) 458 करोड़ रुपए था, जो कि वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 552 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 87.5 बिलियन यूनिट्स का वॉल्यूम रिकॉर्ड किया है. इसमें 9 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई है.
04:43 PM IST