DII PICK: इस स्टॉक में आज लगाएं पैसा, अगली दिवाली तक मिल सकता है 40% का तगड़ा रिटर्न
DII PICK: बाजार में निवेश का प्लान बना रहे हैं और बेहतर क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ज़ी बिजनेस आपके लिए लाया है दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII). इसमें रोजाना दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स दिए जाएंगे, जिनमें निवेश कर आप मोटा मुनाफा पा सकते हैं.
Stocks to Buy: फेड रेट हाइक, कमजोर अर्निंग सीजन और रुपये में कमजोरी से शेयर बाजार में दबाव है. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स बाजार पर लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव हैं लेकिन शॉर्ट टर्म में मार्केट में उतार-चढ़ाव रहेगा. महंगाई भारत की इमर्जिंग और विकसित देशों से बेहतर है. बाजार में निवेश का प्लान बना रहे हैं और बेहतर क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ज़ी बिजनेस आपके लिए लाया है दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII). इसमें रोजाना दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स दिए जाएंगे, जिनमें निवेश कर आप मोटा मुनाफा पा सकते हैं.
निवेश की एक शानदार DII PICK
निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोरा ने DII PICK में सीसीएल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (CCL Products Ltd) में सेलेक्ट किया है. कंपनी Tee और Coffee सेगमेंट में है. कॉफी सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है.
क्यों खरीदें CLL Products?
उनका कहना है कि कंपनी अपने सेक्टर की दिग्गज है. 20 से 25 फीसदी की आरओई और आरओसी कर सकती है. कंपनी का बैलेंसशीट दमदार है. कंपनी FY25-26 में करीब 600 करोड़ रुपये का फ्री कैशफ्लो करेगी. रिटर्न ऑन रेश्यो शानदार है. वैल्युएशंस काफी सस्ते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 10, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोरा बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ #StocksToBuy @NirmalBang #Investment #RahulArora pic.twitter.com/8YwQDiW3TP
कितना मिल सकता है रिटर्न?
राहुल अरोरा ने कहा कि CCL प्रोडक्ट्स में 35 से 40 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर 506 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 10 अक्टूबर को शेयर में 2.38% की गिरावट आई है.
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स में आज kiranjadhav.com के CEO आशीष केलकर ने गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Alkalies & Chemicals Ltd) को चुना है. उन्होंने शेयर में 820 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1150/1200 रुपये का टारगेट दिया है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर 908.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 32% रिटर्न मिल सकता है.
03:17 PM IST