1 अप्रैल को बाजार बंद होने से पहले आई खबर से चमका ये Defence PSU Stock, दमदार ऑर्डरबुक ने भरा जोश
शेयर को 210.50 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर बीते 6 महीने में करीब 50 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. सालभर में शेयर का रिटर्न 120 फीसदी का है.
आज (1 अप्रैल) से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. शेयर बाजार के लिहाज से दिन बेहद खास रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. चौतरफा खरीदारी में चुनिंदा शेयर चमके, जिसमें डिफेंस सेक्टर का शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भी शामिल है. शेयर BSE पर करीब 5 फीसदी की मजबूती के साथ 211 रुपए के भाव पर बंद हुआ. शेयर में जोश दमदार ऑर्डरबुक के चलते भी दिख रहा.
स्टॉक पर खरीदारी की सलाह
एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी कंपनी ने बताया कि बीते फाइनेंशियल ईयर में रिकॉर्ड बिक्री हुई. BEL ने FY24 में 19,700 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री की. बिक्री के आंकड़ों में सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. फाइलिंग के मुताबिक ऑर्डरबुक बढ़कर 76000 करोड़ रुपए हो गई है. इसमें 1751 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट ऑर्डर शामिल है.
मल्टीबैगर है डिफेंस सेक्टर का शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले ने BEL के शेयर पर बुलिश राय दी. शेयर पर 218 और 220 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर को 210.50 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर बीते 6 महीने में करीब 50 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. सालभर में शेयर का रिटर्न 120 फीसदी का है. BSE के आंकड़ों के मुताबिक शेयर का 52-वीक हाई 216.70 रुपए है, जोकि 7 मार्च, 2024 को बना.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:24 PM IST