DA Hike के बाद इन सेक्टर्स में दिखेगा एक्शन, एक्सपर्ट ने बताए मुनाफा बनाने वाले 17 दमदार शेयर
DA Hike: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि DA Hike जैसे फैसले के बाद कर्मचारियों की डिस्पोजबल इनकम को बूस्ट मिलेगा. इनसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल्स, रिटेल फैश, हेल्थकेयर, FMCG, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में एक्शन बढ़ेगा.
DA Hike Impact on stock market & Stocks
DA Hike Impact on stock market & Stocks
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी को कैबिनेट से बीते गुरुवार को मंजूरी मिल गई. DA में 4 फीसदी इजाफा (DA Hike) किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का असर शेयर बाजार के कुछ सेक्टर्स और चुनिंदा स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि DA Hike जैसे फैसले के बाद कर्मचारियों की डिस्पोजबल इनकम को बूस्ट मिलेगा. इनसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल्स, रिटेल फैशन, हेल्थकेयर, FMCG, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में एक्शन बढ़ेगा और इनमें चुनिंदा शेयरों में निवेशक अच्छा पैसा बना सकते हैं.
च्वाइस ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च एंड एल्गो) के कुणाल वी परार का कहना है, DA Hike जैसी खबरों के बाद कर्मचारियों के पास लाइफ स्टाइल से जुड़ी चीजों पर खर्च के लिए ज्यादा पैसा आता है. ऐसे में हमने यहां कुछ सेक्टर और कंपनियों को हाईलाइट किया है, जो फंडामेंटल और टेक्निकल नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं.
Consumer Durables
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में Voltas, Havells, Blue Star और Crompton प्रमुख कंपनियां हैं. ये एसी, पंखे, लाइटिंग और अन्य हाउसहोल्ड अप्लायंसेस बनाती है. कंज्यूमर स्पेडिंग बढ़ने से इन कंनियों की सेल्स में इजाफा होगा. क्योंकि कंज्यमर सीजनल डिमांड पीक आने से पहले नए अप्लायंसेस खरीदेंगे या अपग्रेड करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Automobiles
कंज्यूमर्स की डिस्पोजल इनकम में बढ़ोतरी टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी डिमांड आ सकती है. इसमें हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है. फोर-व्हीलर सेगमेंट से मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को कंज्यूमर स्पेडिंग बढ़ने का फायदा हो सकता है. पैसेंजर व्हीकल्स में मारुति सुजुकी लीडर है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा SUVs और ट्रैक्टर्स सेगमेंट में लीड कर रही है. नए मॉडल लॉन्च और फाइनेंस की बेहतर सुविधा से इनकी सेल्स को बूस्ट मिल सकता है.
Retail Fashion
रिटेल फैशन सेक्टर में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL), अरबिंद फैशन और ट्रेंट बड़ी कंपनियां हैं. डिस्पोजबल इनकम में बढ़ोतरी से कंज्यूमर क्लोदिंग और एक्सेसरीज पर ज्यादा खर्च कर सकते हैं, जिनका फायदा इन कंपनियों को होगा. इसके लिए इन कंपनियों को कंज्यूमर ट्रेंड्स को मैनेज करना जरूरी होगा.
Tourism and Hospitality
खर्च करने की क्षमता बढ़ने के साथ-साथ ट्रैवल बंदिशें कम होने से ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही डेस्टिनेशन पर ट्रैवल बढ़ेगा. इसमें इंडियन होटल्स, ईजीमायट्रिप, EIH लिमिटेड और IRCTC की डिमांड उछल सकती है.
FMCG
FMCG सेक्टर में ITC, Dabur और Marico प्रमुख कंपनियां हैं , जो फूड आइटम से पर्सनल केयर की व्यापक रेंज कस्टमर्स को उपलब्ध कराती है. कंज्यूमर स्पेंडिंग बढ़ने से इन कंपनियों को फायदा हेागा.
Entertainment and Media
डीए में बढ़ोतरी के बाद बढ़ी हुई कंज्यूमर स्पेडिंग से सिनेमा घरों में फुटफॉल बढ़ सकता है. इसमें PVR Inox देश की सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स चेन है. ऐसे में इसे फायदा होता दिख रहा है.
Healthcare
हेल्थ एंड वेलनेस को लेकर बढ़ती जागरुकता के चलते डिस्पोजल इनकम में बढ़ोतरी का असर हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की बिक्री में उछाल के रूप में दिदखाई दे सकता है. इसका फायदा HDFC Life और SBI Life जैसी कंपनियों को मिल सकता है. ये न केवल ट्रेडिशनल हेल्थकेयर कंपनियां हैं, बल्कि ये इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स भी हैं.
Expert's View: इन सेक्टर, स्टॉक्स में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
के कुणाल वी परार का कहना है, जब भी इन सेक्टर्स और स्टॉक्स में निवेश के बारे में विचार करें तो इनमें मीडियम टू लॉन्ग टर्म का नजरिया रखने की सलाह है. फिलहाल मार्केट वॉलेटिलिटी एवरेज लेवल से ऊपर है, जोकि शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट्स पर निगेटिव असर डाल सकता है. इस बढ़ी हुई वॉलेटिलिटी के चलते शॉर्ट टर्म निवेश के लिए ज्यादा जोखिम और अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, लंबी अवधि के नजरिया इन शेयरों में जोखिम कम कर सकता है. साथ ही इन सेक्टर्स और कंपनियों की ग्रोथ की संभावनाओं के साथ बेहतर तालमेल बिठाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:35 PM IST