इस PSU Stock ने किया कमाल, सालभर में दिया 110% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा - जारी रहेगी तेजी, करें खरीदारी
महारत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का शेयर सालभर में निवेशकों की रकम पर डबल रिटर्न दिया है. शेयर 1 साल में 111% से ज्यादा चल चुका है.
शेयर बाजार में नया ऑल टाइम हाई बना. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहे. बाजार की तुफानी तेजी में चुनिंदा शेयरों ने भी कमाल किया है. इसमें सरकारी कंपनियों (PSU Stock) के शेयर शामिल हैं. महारत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का शेयर सालभर में निवेशकों की रकम पर डबल रिटर्न दिया है. शेयर 1 साल में 111% से ज्यादा चल चुका है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि शेयर पर एनलिस्ट्स और ब्रोकरेज की क्या है राय है?
सरकारी शेयर के लिए ट्रिगर्स
कोल इंडिया (Coal India) का ई-ऑक्शन प्रीमियम Q3 के 117% से घटकर Q4 में सिर्फ 40% रहने की उम्मीद है. सरकारी कंपनी ने FY24 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस 1% से घटाई लेकिन FY25 में 9% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है. नॉन-पावर सेल्स और इपोर्ट सब्स्टिच्युशन से फायदा मिलेगा. 5x FY26 EV/EBITDA और 6 -7% डिविडेंड यील्ड के कारण वैल्यूएशन आकर्षक हैं. 10 साल की औसत के हिसाब से वैल्यूएशन महंगे नहीं हैं.
शेयर पर एनलिस्ट्स की राय (सूत्र: ब्लूमबर्ग)
खरीदें 82%
बने रहें 5%
बेचें 13%
शेयर पर ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Jefferies ने Coal India पर खरीदारी की रेटिंग के बरकरार रखा है. हालांकि, शेयर पर टारगेट को घटाकर 520 रुपए कर दिया है. CLSA ने भी शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को 330 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए कर दिया है. अन्य ब्रोकरेज फर्म Citi कोल इंडिया पर Neutral की रेटिंग के साथ 430 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:04 AM IST