1 साल में पैसा डबल करने वाले PSU Stock में फिर BUY का मौका, ब्रोकरेज ने कहा- ₹290 तक जाएगा भाव
PSU Stock to Buy: बाजार की उठापटक में कुछ शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें ऑयल एंड गैस सेक्टर से PSU Stock गेल इंडिया ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) की रडार पर आया है.
PSU Stock to Buy
PSU Stock to Buy
PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भारी उतार-चढ़ाव है. कमजोर शुरुआत के बाद निचले स्तरों से मार्केट में शानदार रिकवरी आई और फिर गिरावट बढ़ गई. इस उठापटक में कुछ शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें ऑयल एंड गैस सेक्टर से PSU Stock गेल इंडिया ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) की रडार पर आया है. सिटी ने गेल इंडिया (GAIL India Share) पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर शेयरधारकों की वेल्थ डबल कर चुका है.
GAIL India: ₹290 है नया टारगेट
सिटी (Citi) ने गेल इंडिया पर BUY की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 260 से बढ़ाकर 290 किया है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 240 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में निवशेकों को करीब 95 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला.
यानी, निवेशकों की वेल्थ सालभर में डबल हो गई. इस साल अबतक यह स्टॉक 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 246.35 और लो 116.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. शुक्रवार को शेयर में हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ लेकिन चौतरफा बिकवाली में सेशन के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
GAIL पर क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज फर्म सिटी का कहना है कि कंपनी के कुछ पैरामीटर्स पर पॉजिटिव संकेत हैं. अगले 3 साल में वॉल्यूम ग्रोथ 7-8% CAGR रह सकती है. अगर गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) निवेश के रिस्ट्रक्चरिंग से वैल्यू अनलॉकिंग हो सकती है. टैरिफ में बढ़ोतरी के असर एक सरप्राइज हो सकता है. हालांकि, यह कब होगा इसको लेकर अभी कोई समयसीमा तय नहीं है. वहीं, गैस ट्रेडिंग की परफॉर्मेंस स्थिर बनी हुई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:24 PM IST