टेलीकॉम सेक्टर का ये शेयर हुआ 'रॉकेट', सालभर में दिया 120% का रिटर्न, अब छुएगा ₹400 का लेवल
सालभर में शेयर का भाव 120 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. ब्रोकरेज फर्म भी शेयर पर बुलिश हैं. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 400 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. बाजार के एक्शन में दमदार खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. इसमें टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी इंडस टावर भी शामिल है, जिसमें धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही. आज (1 अप्रैल) शेयर में करीब 9% तक की तेजी है. सालभर में शेयर का भाव 120 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. ब्रोकरेज फर्म भी शेयर पर बुलिश हैं. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 400 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर जताया भरोसा
Indus Tower पर ब्रोकरेज फर्म ने बुलिश रेटिंग दी है. इसमें ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA और Citi शामिल हैं. स्टॉक पर CLSA ने Accumulate की रेटिंग दी. शेयर पर टारगेट को 256 रुपए से बढाकर 335 रुपए कर दिया है. Citi ने भी खरीदारी की रेटिंग दी. साथ ही शेयर बेस केस में 320 रुपए और बुल केस में 400 रुपए होने की संभावना जताई है.
Indus Tower में बुलिश ट्रिगर्स
स्टॉक पर बुलिश होने के पीछे ब्रोकरेज फर्म ने कई वजह बताई है. Vodafone Idea से बकाया की रिकवरी होना की उम्मीद री-रेटिंग की बड़ी वजह है. Indus Tower, Vodafone Idea के फंड जुटाने की योजना का प्रमुख लाभार्थी है. Q4FY23 से हो रहे Vodafone Idea से पेमेंट कलेक्शन कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
बकाया मिलने से बढ़ेगा EBITDA
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
American Towers ने अपनी Vodafone Idea के OCD को इक्विटी में बदलने का फैसला पॉजिटिव है. ऐसे Indus Tower जैसे वेंडर के लिए बकाए की रिकवरी जल्द संभव है. बता दें कि Indus Tower का Vodafone Idea से 5700 करोड़ का बकाया है. CLSA ने अनुमान जताया है कि बकाया क्लियर होने पर EBITDA डबल डिजिट से बढ़ने की उम्मीद है.
डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
सिटी ने कहा कि FY25 में Indus Tower 4000 करोड़ रुपए का फ्री कैश फ्लो बना सकता है. Brookfield द्वारा ATC के भारतीय टावरों का अधिग्रहण करने से सेक्टर कंसोलिडेशन पॉजिटिव है. Indus Tower का वैल्यूएशन ग्लोबल टावर कंपनियों की तुलना में 65% डिस्काउंट पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST