Stocks to BUY: टेलीकॉम सेक्टर पर इस समय Vodafone Idea का डर जरूर थोड़ा हावी है, लेकिन सेक्टर के लिए ज्यादा कुछ खराब नहीं है. बाकी कई टेलीकॉम कंपनियों के लिए आउटलुक मजबूत दिख रहा है और Stocks पर अच्छी रेटिंग भी आ रही है.
1/4
Vodafone Idea Share Price
Vodafone Idea के शेयरों पर पिछले दिनों Goldman Sachs ने 83% के डाउनसाइड टारगेट दिया था, इसके बाद यहां आपको गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, इस बीच JP Morgan ने टेलीकॉम स्टॉक्स पर अपनी रिपोर्ट में 3 स्टॉक्स पर बुलिश राय दी है. यानी कि टेलीकॉम सेक्टर के दूसरे स्टॉक्स के लिए अभी भी आउटलुक अच्छा है.
2/4
JP Morgan on Telecom Stocks
Indus Tower
JP Morgan ने स्टॉक पर ‘Neutral’ से अपग्रेड कर ‘Overweight’ किया है और लक्ष्य को 340 से बढ़ाकर 500 कर दिया है. वोडाफोन आईडिया की तरफ से बेहतर FCF आउटलुक के चलते इसे अपग्रेड किया गया है. कंपनी की रेंटल आय में 2-6% की बढ़त संभव है और FY26 से लगातार डिविडेंड आने की उम्मीद बन रही है.
एयरटेल पर JP Morgan की ‘Overweight’ की राय बरकरार है. ब्रोकरेज ने यहां अपने लक्ष्य को 1,500 से बढ़ाकर 1,670 रुपये पर कर दिया है. Indus Tower में बढ़त और एयरटेल अफ्रीका की अच्छी फेयर वैल्यू और डी-लेवेरजिंग से फायदा संभव है.
4/4
Bharti Hexacom
हेक्साकॉम में JP Morgan की ‘Overweight’ की राय बरकरार है. लक्ष्य को 1280 से बढ़ाकर 1,330 कर दिया है. बेहतर ग्रोथ की क्षमता से बेहतर रिटर्न आने का अनुमान है. FY25-27E के लिए आय और EBITDA में 1-2% की बढ़त संभव है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.