Budget में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, इन Power Stock में दिखेगा जोश
Budget 2024 Top Stocks: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगेंगे. इससे TATA Power, Waree Renewable, Borosil Renewable, समेत पावर स्टॉक्स में बड़ा मूवमेंट दिख सकता है.
Budget 2024 Top Stocks: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर योजना (Rooftop Solar Scheme) से जुड़ा बड़ा ऐलान किए हैं. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी. इस घोषणा के बाद रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़े पावर स्टॉक्स में जोश देखने को मिल सकता है. इनमें TATA Power, Waree Renewable, Borosil Renewable, Sterling & Wilson Renewable, HPL Electric, GENUS POWER, Websol Energy जैसे शेयर शामिल हैं. बजट ऐलानों से इन स्टॉक्स में निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा मौका है.
सालाना 18,000 रुपये की होगी बचत
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत 1 करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगेंगे. सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करते हुए कहा कि छतों पर सौर इकाई लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा, मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये तक की बचत होगी.
ये भी पढ़ें- Budget 2024 में एग्री, फर्टिलाइजर से जुड़े बड़े ऐलान, इन Agri Stock पर रखें नजर
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
TATA Power
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी का सोलर EPC ऑर्डर बुक 18700 करोड़ रुपये का
11 GW का सोलर रूफटॉप इनस्टॉल, संभावित क्षमता 210 GW का
FY 27 तक रेजिडेंशियल रूफटॉप में 19% CAGR बढ़त की उम्मीद
FY23 में 404 MW रूफटॉप क्षमता जोड़ी
FY24 H1 में 641 cr का रूफटॉप ऑर्डर बुक
पहली सेल प्रोडक्शन Q4FY24 में होगा
First Cell production scheduled in Q4FY24
टोटल कैपेक्स करीब 4,000 करोड़ रुपये है.
सेल प्रोडक्शन के लिए लगभग 4000 करोड़ का कैपेक्स
Waree Renewable
सोलर EPC और सलूशन में कामकाज
कंपनी का 100% आय सोलर से आता है
कई रूफटॉप सौर प्रोजेक्ट जीते है
कंपनी का चिखली में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
L&T , BPCL, ArcelorMittal, RIL, Adani, Mumbai Metro जैसे बड़े क्लीन्टेल
Borosil Renewable
सोलर गिलास,सोलर PV, बाइफेसियल का करती है मैन्युफैक्चरिंग
रेलवे में भी सोलर रूफटॉप किया इन्सटाल्ड
2030 तक 280 GW installed सौर क्षमता का लक्ष्य
Sterling & Wilson Renewable
सोलर EPC और O&M में कारोबार
कंपनी का EPC 17.5 GW का Portfolio
Websol Energy
भी सेल और मॉड्यूल निर्माता और रूफटॉप ईपीसी में कारोबार
सितंबर तक भारत की सौर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लगभग 38 GW
लगभग 65 GW नई क्षमता जोड़े जाने की उम्मीद
अगले 2-3 वर्षों में क्षमता लगभग 100 GW हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Agri Stock: लिस्टिंग के बाद नहीं थम रही इस एग्रीटेक कंपनी में तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट
Smart Meter
HPL Electric
स्मार्ट मीटर के लिए 2000 crore a Cr का ऑर्डर मिला
वर्तमान मीटर ऑर्डर बुक में 85% आर्डर स्मार्ट मीटर से
11 मिलियन यूनिट की इलेक्ट्रॉनिक मीटर की क्षमता
GENUS POWER
एशिया Pacific में 1.5 cr स्मार्ट मीटर सप्लाई करने वाली पहली कंपनी
19000 करोड़ का कुल ऑर्डर बुक
स्मार्ट मीटर में 70% मॉर्केट शेयर
स्मार्ट मीटर के लिए BIS certification प्राप्त करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी
सरकार का 2025 के अंत तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य
National Smart Grid Mission 20 जुलाई 2021 में हुई शुरुआत बिहार, UP, हरियाणा और असम में सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर
02:33 PM IST