Budget 2024 में एग्री, फर्टिलाइजर से जुड़े बड़े ऐलान, इन Agri Stock पर रखें नजर
Budget 2024 Top Stocks: बजट ऐलानों के बाद एग्री और फर्टिलाजर सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में बड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. इनमें Apex Frozen, Avanti Feeds, Patanjali Foods, Godrej Agrovet जैसे शेयर शामिल हैं.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) छठवीं बार बजट पेश की. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कृषि (Agriculture) और फर्टिलाइजर (Fertilizer) से जुड़े बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में फर्टिलाइजर सब्सिडी 1.64 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान (मौजूदा वित्त वर्ष 1.89 लाख करोड़ रुपये) है. इन ऐलानों के बाद EV सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में तगड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. इनमें Apex Frozen, Avanti Feeds, Patanjali Foods, Godrej Agrovet जैसे स्टॉत शामिल हैं. बजट ऐलानों के चलते इन शेयरों बाजार के निवेशकों के लिए अच्छा मौका है. इन स्टॉक्स पर नजर रखें.
एग्री, फर्टिलाइजर से जुड़े बड़े ऐलान
- पोस्ट-हार्वेस्ट एक्टिविटीज में सरकार और निजी निवेश बढ़ाएगी.
- नैनो डीएपी (Nano-DAP) के इस्तामल को बढ़ाया जाएगा.
- तिलहन में आत्मनिर्भर होने पर सरकार का फोकस है.
- डेयरी डेवलपमेंट के लिए कम्प्रेहैन्सिव प्रोग्राम लाए जाएंगे.
- PM मत्स्य संपदा योजना के तहत एक्सपोर्ट दोगुने कर 1 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है.
- सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क खोलेगी.
- ब्लू रेवोल्यूशन (Blue Revolution) का बजट 2,025 करोड़ से बढ़ाकर 2,352 करोड़ रुपये किया गया है.
- माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज स्कीम का आवंटन 639 करोड़ से बढ़ाकर 880 करोड़ रुपये किया गया.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: एग्री सेक्टर के लिए हुए ये 5 बड़े ऐलान, डेयरी किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए आएगी नई योजना
इन स्टॉक्स पर नजर
Fisheries- सरकार ने कहा कि मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा. सी-फूड एक्सपोर्ट दोगुना करने का लक्ष्य है. सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क्स खोलेगी. इसके कारण Apex Frozen, Avanti Feeds, Waterbase और Coastal Corp स्टॉक्स पर नजर रखें. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद Apex Frozen में 4 फीसदी, अवंती फीड्स में 3.50 फीसदी, Waterbase में 6.20 फीसदी और Coastal Corp में 5 फीसदी की तेजी आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Oilseeds- तिलहन में आत्मनिर्भर होने पर सरकार का फोकस है. इस वजह से गोदरेज एग्रोवेट (GODREJ AGROVET) और पतंजलि फूड्स (PATANJALI FOODS) पर नजर रखें.
Fertilizers- सरकार ने कहा कि नैनो डीएपी (Nano-DAP) के इस्तामल को बढ़ाया जाएगा. हालांकि, सरकार ने FY25 के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी में कटौती की है. इसलिए चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers), आरसीएफ (RCF), जीएनएफसी (GNFC) और कोरोमंडर इंटरनेशनल (Coromandel Internation) पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें- Agri Stock: लिस्टिंग के बाद नहीं थम रही इस एग्रीटेक कंपनी में तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:40 PM IST