कम समय में कमाकर देंगे ये 2 स्टॉक, जानिए शॉर्ट टर्म वाला टारगेट
Best stocks to BUY for short term: अगर आप अल्ट्रा शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं को तो ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले दो हफ्ते के लिए लिहाज से कमाई वाला स्टॉक बताया है. जानिए कब खरीदना है और कब बेचना है.
Best stocks to BUY for short term: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी है. दो दिनों से लगातार बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था. दोपहर के डेढ़ बजे सेंसेक्स 62680 और निफ्टी 18550 के ऊपर कारोबार कर रहा है. करीब डेढ़ घंटे का कारोबार बाकी है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं को और हफ्ते दो हफ्ते में कमाई करने के लिए सही स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने दो स्टॉक्स का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
EIH Limited target price
ओबेराय ग्रुप की फ्लैकशिप कंपनी EIH Limited में अगले 14 दिनों के लिहाज से ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. इस समय यह शेयर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 215.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 208-212 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है और 227 रुपए का टारगेट दिया गया है. 198 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. सभी होटल स्टॉक्स इस समय तगड़े एक्शन में दिख रहे हैं.
52 वीक की नई ऊंचाई पर है स्टॉक
इस स्टॉक ने आज 218.80 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया है. लो 120.25 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक महीने में 14 फीसदी और तीन महीने में 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Redington India target price
TRENDING NOW
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Redington India है. यह एक ट्रेडिंग कंपनी है. इस समय यह स्टॉक 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 185 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 178-182 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 195 रुपए का टारगेट और 173.80 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस शेयर ने हाल ही में बीते तीन महीने के रेंज (179-164) के ऊपर ब्रेकआउट दिया है.
मल्टीबैगर है Redington India
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक हफ्ते में Redington India ने 7.33 फीसदी, एक महीने में 7.48 फीसदी, तीन महीने में 10.11 फीसदी, इस साल अब तक 2 फीसदी, एक साल में करीब 41 फीसदी और तीन साल में करीब 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST