Best Midcap Stocks: कमाई कराने को तैयार दिख रहे हैं ये 6 मिडकैप स्टॉक! एक्सपर्ट ने बता दिया टारगेट प्राइस
Midcap Stocks to Buy: आने वाले हफ्तों में कहां कमाई हो सकती है, कौन से स्टॉक अपसाइड पोटेंशियल दिखा रहे हैं, तीसरी तिमाही के नतीजे किन स्टॉक्स को ट्रिगर करेंगे, उन्हें देखते हुए SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने छह मिडकैप शेयर चुने हैं.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक्सपर्ट्स ने बेस्ट मिडकैप स्टॉक चुन लिए हैं. आने वाले हफ्तों में कहां कमाई हो सकती है, कौन से स्टॉक अपसाइड पोटेंशियल दिखा रहे हैं, तीसरी तिमाही के नतीजे किन स्टॉक्स को ट्रिगर करेंगे, उन्हें देखते हुए SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स ने छह मिडकैप शेयर चुने हैं. इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा और http://kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने आज जो स्टॉक चुने हैं, उनमें CEAT, Elgi Equipments, AGS Transact, Sundram Fasteners, Ratnamani Metals और Solar Industries हैं. जान लीजिए इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं-
1. Short Term- CEAT
शॉर्ट टर्म के लिए सिएट को चुना है. टॉप टायर मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड है. स्ट्रॉन्ग बाई एंड रिकॉल है. स्मार्ट टायर बनाने पर काम चल रहा है. दूसरी तिमाही में नतीजे थोड़े निराशाजनक रहे थे, लेकिन रबड़ और तेल के दाम गिरे हैं, तो उससे इनपुट कॉस्ट कम हुआ है और मार्जिन बढ़ेंगे. तीसरी तिमाही के नतीजे चौंका सकते हैं. ये बड़ा ट्रिगर रहेगा. अभी यह स्टॉक 1716 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट रहेगा 1850 का.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Positional Term- Elgi Equipments
एयर कम्प्रेसर बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. देश में 22% का मार्केट शेयर है. दूसरी तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे थे. नेट डेट फ्री कंपनी है. स्ट्रॉन्ग कैश जेनरेशन है. डबल डिजिट रिटर्न रेशियो है. 411 के रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसके लिए टारगेट 500 का रहेगा.
3. Long Term- AGS Transact
ओम्नी चैनल पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर और कैश मैनेजमेंट कंपनी है. एटीएम आउटसोर्सिंग में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. ऑर्डरबुक काफी बड़ा है. डिजिटल पेमेंट से रेवेन्यू 16 फीसदी रहने की उम्मीद है. 25% प्लस एबिटा मार्जिन की उम्मीद है.स्टॉक अभी 66 रुपये के आसपास चल रहा है. शेयर ने आईपीओ प्राइस से काफी करेक्ट किया था इस सेक्टर में रिकवरी देखने को मिल रहा है तो परफॉर्मेंस बढ़ेगा. लेकिन 98 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CEAT
Positional Term- Elgi Equipments
Long Term- AGS Transact @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/9KfBPr419o
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए http://kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने सुझाए हैं ये 3 Midcap Stocks-
1. Short Term- Sundram Fasteners
शॉर्ट टर्म के लिए सुंदरम फास्टनर्स को चुना है. स्टॉक ने डेली चार्ट के ऊपर ब्रेकआउट दिया है. आज थोड़ा दबाव में था, लेकिन कल का ट्रेंडलाइन तोड़ा नहीं है. स्ट्रेंथ काफी अच्छी है. 1003 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 980 के स्टॉपलॉस के साथ इसका टारगेट प्राइस 1070 पर रहेगा.
2. Positional Term- Ratnamani Metals
रत्नमणि मेटल्स की चमक बरकरार है. आगे और बढ़ेगी ही. स्टॉक में बड़ी गिरावट के बाद अच्छा खासा बेस बिल्डिंग फॉर्मेशन हुआ था. कल के सेशन में इसमें ब्रेकआउट भी दिखा था. मेटल स्टॉक्स की पिछले कुछ सेशन में चमक फीकी हुई थी, लेकिन अभी इनके दाम बढ़ सकते हैं. स्टॉक 2066 के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्टॉपलॉस 2020 पर लगाएंगे. टारगेट 2140 पर रहेगा.
3. Long Term- Solar Industries
लॉन्ग टर्म के लिए सोलार इंडस्ट्रीज़ को चुना है. स्टॉक में पिछले हफ्ते के वीकली क्लोजिंग बेसिस पर बुलिश अपफ्लैग पैटर्न बना था. बेहतरीन चार्ट स्ट्रक्चर है. पिछले हफ्ते ये दो हफ्ते के कंसॉलिडेशन को तोड़कर ऊपर निकला है. स्टॉक 4427 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसका टारगेट प्राइस 4950 पर रखा है. स्टॉपलॉस 4230 पर रखना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए https://t.co/iLX2qww9ZH के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sundram Fasteners
Positional Term- Ratnamani Metals
Long Term- Solar Industries@AnilSinghvi_ @AshishKelkar12 #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/czTko5UPeg
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:43 PM IST