50% तक रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने चुने 3 बेहतरीन Midcap Stocks, टारगेट प्राइस समेत जानें पूरी डीटेल
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है और आने वाले समय यह और आगे बढ़ेगा. एक्सपर्ट ने 50 फीसदी तक रिटर्न के लिए मिडकैप के 3 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है.
Best Midcap Stocks to BUY: सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. निफ्टी 18700 के करीब कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय मिडकैप शेयरों की धूम है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑल टाइम हाई पर चल रहे मिडकैप इंडेक्स अगले 9-12 महीनों में आउट परफॉर्म करेंगे और वर्तमान स्तर से इसमें 25 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने Midcap Stocks में तीन स्टॉक्स का चयन किया है. इनमें शॉर्ट टर्म, पोजिशनल टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश की सलाह दी गई है. आइए इनके लिए टारगेट प्राइस जानते हैं.
BEML target price
एक्सपर्ट ने कहा कि डिफेंस स्टॉक्स में बड़ी तेजी बाकी है. उन्होंने इस सेक्टर की सरकारी कंपनी BEML को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इस समय यह शेयर 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 1525 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आने वाले समय में यह शेयर 52 वीक के हाई को पार कर 2000 रुपए तक पहुंच सकता है. 1250 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट करीब 35 फीसदी ज्यादा है. 9-12 महीने के लिए निवेश की सलाह है.
Phoenix Mills target price
पोजिशनल पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने Phoenix Mills को निवेशकों के लिए चुना है. इस समय यह शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 1616 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है और 52 वीक हाई के करीब है. एक्सपर्ट ने कहा कि 1550-1600 रुपए के दायरे में इसे खरीदें और ऐड करें. अगले 3-6 महीने का टारगेट 2000/2300 रुपए का है. 1450 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 50 फीसदी तक ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- RCF
Positional Term- Phoenix Mills
Long Term- BEML#StocksToBuy #StockMarketindia @AnilSinghvi_ @kunal_6689 @LKPSECURITIES pic.twitter.com/eU4S9DjgvQ
Rashtriya Chemicals target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में RCF यानी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर को चुना है. करेक्शन के बाद इस शेयर में तेजी है और एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. यह स्टॉक 110 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 100 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. 135 रुपए का पहला और 142 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 30 फीसदी तक ज्यादा है. 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST