Q4 अपडेट के बाद दौड़ने को तैयार ये Bank Share, ₹2000 के पार जा सकता है भाव; खरीद लें
HDFC Bank Share to Buy: दमदार Q4 अपडेट पर ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी बैंक पर बुलिश हुए हैं. उनका मानना है कि स्टॉक में खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है और मौजूदा लेवल से शेयर 34-35 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकता है.
Bank stocks to buy
Bank stocks to buy
HDFC Bank Share to Buy: देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयर में खरीदारी का शानदार सेंटीमेंट बन रहा है. चौथी तिमाही (Q4FY24) में कंपनी की परफॉर्मेंस जबरदस्त रही है. दमदार Q4 अपडेट पर ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी बैंक पर बुलिश हुए हैं. उनका मानना है कि स्टॉक में खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है और मौजूदा लेवल से शेयर 34-35 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
HDFC Bank: ₹2050 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस Citi ने HDFC बैंक ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2050 रुपये रखा है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर 1528 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 34-35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
जेफरीज ने HDFC Bank पर 1800 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनली ने 1900 के लक्ष्य के साथ बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. HSBC ने भी एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1750 रुपये रखा है.
HDFC Bank: क्या है Q4 अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank का चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. एक्सचेंज को दी जानकारी में HDFC Bank ने बताया कि तिमाही आधार पर डिपॉजिट का आंकड़ा 7.5% बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले तो इसमें 26.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. बैंक का CASA डिपॉजिट 31 मार्च तक 9.09 लाख करोड़ रुपये रहा.
31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेज भी पिछली तिमाही के मुकाबले 1.6% बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. सालाना आधार पर ग्रॉस एडवांसेज में 55.4% की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 37.7% से बढ़कर 38.2% पर पहुंच गया है. बता दें कि HDFC Bank पिछले 6 महीने से सपाट है. HDFC Ltd के मर्जर के बाद शेयर में सुस्ती रही, जोकि अब तेजी दिखा रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:55 AM IST