₹180 का भाव टच करेगा ये Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- BUY का मौका; आएगा तगड़ा रिटर्न
Bank Share to Buy: एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) की रडार पर आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की वैल्युएशन बेहतर है और इसमें खरीदारी का अच्छा मौका है. शेयर आने वाले समय में जोरदार रिटर्न दे सकता है.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के स्टॉक में गुरुवार (18 अप्रैल) को अच्छी तेजी है. शुरुआती करोबार में ही स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. लोन ग्रोथ रिवाइवल के चलते बेहतर आउटलुक के दम पर यह Bank Share ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) की रडार पर आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की वैल्युएशन बेहतर है और इसमें खरीदारी का अच्छा मौका है. शेयर आने वाले समय में जोरदार रिटर्न दे सकता है. बीते 1 महीने में इस बैंकिंग शेयर ने करीब 22 फीसदी की तेजी दिखाई है.
City Union Bank: ₹180 का लेवल करेगा टच
एंटिक ने सिटी यूनियन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर 153 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर करीब 18 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है.
गुरुवार को शेयर दोपहर तक के कारोबार में 2.2 फीसदी तक उछल गया. बीते 1 महीने में शेयर करीब 22 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका है. सालभर का रिटर्न देखें, तो शेयर का रिटर्न 22 फीसदी रहा है. 6 महीने में स्टॉक 12 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अबतक शेयर में 3 फीसदी की तेजी है. स्टॉक का 52 वीक हाई 167.65 है. इस तरह शेयर अपने हाई से करीब 8-9 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
City Union Bank: शेयर पर एंटिक की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि सिटी यूनियन बैंक की री-रेटिंग के लिए लोन ग्रोथ रिवाइवल एक बड़ा फैक्टर है. शेयर अच्छी वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. हाल के समय में बैंक में काफी उठापटक रही. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक मजबूत परफॉर्मेंस दिखा रहा है. एसेट क्वॉलिटी में तगड़ा सुधार है. रिटेल/एसएमई सेगमेंट पर बैंक का फोकस है. सख्त लिक्विडिटी के चलते कॉम्पिटिशन कम है. बैंक की लोन ग्रोथ 12-14 फीसदी रह सकती है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक इम्प्लॉइज पर खर्च बढ़ा रहा है. हाल ही में सीनियर मैनेजमेंट हायरिंग हुई है. इसके साथ ही साथ टेक्नोलॉजी और प्रॉसेस पर भी बैंक का फोकस है. इसका लॉन्ग टर्म में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, FY25/ 26E के दौरान बैंक का RoA (रिटर्न ऑन एसेट) 1.4% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 12% रह सकता है. वैल्युएशन 1.2x/ 1.1x FY25/ 26 BV पर है. ऐसे में स्टॉक रिस्क-रिवॉर्ड मैट्रिक्स पर बेहतर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:43 PM IST