मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक सलाह; इन 5 शेयरों पर दी SELL की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन है. नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसे ही 5 शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन है. नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसे ही 5 शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है. उन्होंने शेयरों में बिकवाली के ट्रिगर्स के साथ इंट्राडे के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. इन शेयरों में Balkrishna, BHEL, BoB, Cipla और Britannia के शेयर शामिल हैं.
BHEL के शेयरों में आएगी नरमी
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में BHEL Fut पर बिकवाली की राय दी है. शेयर शुक्रवार को 98.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 101 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर डाउनसाइड 96 और 94 रुपए का टारगेट है. मार्केट गुरु ने कहा कि सरकारी कंपनी ने जून तिमाही में सभी पैरामीटर पर अनुमान से कमजोर प्रदर्शन किए हैं. इसके अलावा 364 करोड़ रुपए का बड़ा कामकाजी घाटा यानी EBITDA है.
PSU बैंकिंग स्टॉक टूटेगा
वायदा बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BoB Fut पर बिकवाली की राय है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर हैं. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs 3.27 फीसदी रहा. मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को 200 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे शेयर पर 185 और 180 रुपए का टारगेट है.
कमजोर नतीजों से टूटेगा शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कमजोर नतीजों के चलते Balkrishna Fut में भी बिकवाली की राय दी है. शेयर को 2512 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर 2400, 2380 रुपए तक फिसल सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आय, कामकारी मुनाफा और मुनाफे का आंकड़ा अनुमान से कमजोर रहे. वॉल्युम भी गिरकर 19% के पास आ गया है.
👉⚠️Stock of The Day @AnilSinghvi_ ने आज किन 5 स्टॉक को चुना बिकवाली के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#BankOfBaroda #Cipla #Britannia #Q1FY24
📺Zee Business LIVE- https:///bit.ly/3s0hwea pic.twitter.com/FWat7U4FJG
इस फार्मा शेयर में करें बिकवाली
फार्मा सेक्टर की कंपनी सिप्ला पर भी अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि Cipla Fut में 1225 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें. इसके लिए नीचे 1175 और 1150 रुपए का टारगेट है. दरअसल, कंपनी के इंदौर प्लांट पर USFDA ने एक्शन लिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि गैप डाउन के साथ खुलने पर शेयर में बिकवाली से बचें.
बिकवाली के लिए FMCG शेयर चुना
अनिल सिंघवी ने आज बिकवाली के लिए 5वां शेयर Britannia Fut का शेयर बेचें. मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में वॉल्युम ग्रोथ बेहद कमजोर रहा. कंपनी ने कंपीटिशन के लिए कीमतों में कटौती भी की है. उन्होंने कहा कि शेयर में 4830 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें. शेयर 4750 और 4720 रुपए का टारगेट दिया है.
02:41 PM IST