रफ्तार पकड़ने वाला है Bajaj Group का ये स्टॉक, पोर्टफोलियो में करें शामिल! Q2 में दमदार प्रदर्शन से ब्रोकरेज बुलिश
Stock to Buy: कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़त दर्ज की जा रही. इसके अलावा नए टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म से आय और ग्रोथ को सहारा मिलेगा. मैनेजमेंट का भरोसा है कि ROA 5% के ऊपर ही रहेगा.
Stock to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. मिडिल ईस्ट में तनाव, फेस्टिव सीजन और नतीजों के चलते बाजार में हलचल है. हालांकि, सितंबर तिमाही के नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज भी ऐसे ही चुनिंदा शेयरों को पिक कर रहे, जो ग्रोथ गाइडेंस के चलते फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर बजाज ग्रुप का है...बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance). दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज ने भरोसा जताया है.
Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की राय
- ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने नतीजों के बाद Bajaj Finance शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर टारगेट को बढ़ाकर 9300 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 9000 रुपए प्रति शेयर था.
- जेफरीज (Jefferies) ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट को अपग्रेड किया है. इसे 9470 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 8830 रुपए का टारगेट दिया था. बता दें कि बजाज फाइनेंस का शेयर 17 सितंबर को 8093 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Bajaj Finance: तेजी के तर्क
- Q2 में मजबूत नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और PAT ग्रोथ देखने को मिला. NII में 30 फीसदी और PAT 27.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में सालाना आधार पर 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. साथ ही मैनेजमेंट ने मजबूत ग्रोथ का भरोसा दिया है.
- Bajaj Finance लगातार विस्तार कर रही है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 106 नए लोकेशंस और 14 हजार डिस्ट्रिब्युशन पॉइंट्स जोड़े हैं. इसके अलावा न्यू कार फाइनेंसिंग भी अब 85 लोकेशंस तक पहुंच गया है.
- कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़त दर्ज की जा रही. इसके अलावा नए टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म से आय और ग्रोथ को सहारा मिलेगा. मैनेजमेंट का भरोसा है कि ROA 5% के ऊपर ही रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Written By:
दिग्विजय सिंह
Updated: Wed, Oct 18, 2023
03:47 PM IST
03:47 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़