गाड़ियों की दमदार बिक्री से फर्राटा होगा ये ऑटो स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, दी ओवरवेट रेटिंग
Stocks to Buy: घरेलू बाजार में लगातार मजबूती और एक्सपोर्ट में सुधार के शुरुआती संकेतों से बिक्री में बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर कुल बिक्री में 24% की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रही. बाजार की तेजी में मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों का तो जोश है ही, साथ ही फरवरी में दमदार ऑटो बिक्री के नंबर्स भी दमदार हैं. इसके चलते ऑटो सेक्टर के शेयरों पर नजर है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो के शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ा दिया है. फिलहाल शेयर 8200 रुपए के लेवल के पार है.
स्टॉक पर बढ़ाया टारगेट
JP Morgan ने Bajaj Auto पर जारी ताजा रिपोर्ट में ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट को 8275 से बढाकर 8900 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि फरवरी में बजाज ऑटो की बिक्री मज़बूत रही. घरेलू बाजार में लगातार मजबूती और एक्सपोर्ट में सुधार के शुरुआती संकेतों से बिक्री में बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर कुल बिक्री में 24% की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. बता दें कि फरवरी में कंपनी ने 3.46 लाख यूनिट की बिक्री की.
बजाज ऑटो: बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ (YoY)
2W 3W
घरेलू +42% +10%
एक्सपोर्ट्स +8% +31%
Bajaj Auto पर ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
JP Morgan ने बजाज ऑटो के लिए FY24-26 EPS के अनुमान को 1-3% से बढ़ाया है. प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मज़बूत होने से मार्केट शेयर बढ़ने का अनुमान है. फिलहाल नजर ICE और EVs के नए लॉन्च पर रहेगी. मार्केट शेयर बढ़ने के बाद स्टॉक की रीरेटिंग की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:27 PM IST