₹6400 रुपए तक जाएगा इस दिग्गज ऑटो कंपनी का स्टॉक, अभी ऑल टाइम हाई पर; इस साल दिया 65% रिटर्न
Bajaj Auto ने कारोबार के दौरान नया ऑल टाइम हाई बनाया है. 15 नवंबर से लगातार इस शेयर में तेजी है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए अपने टारगेट को अपग्रेड किया है.
दो पहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो का शेयर इस समय चर्चा में है. 15 नवंबर से लगातार इस शेयर में मजबूती है. इस तेजी में यह शेयर 5425 रुपए से करीब 500 रुपए बढ़ चुका है. 23 नवंबर को कारोबार के दौरान इसने 5945 रुपए (Bajaj Auto Share Price Today) का नया ऑल टाइम हाई बनाया. ग्लोबल ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं और अपने टारगेट को अपग्रेड किया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने टारगेट क्यों बढ़ाया है, आउटलुक क्या है और निवेश के लिहाज से यह कैसा है.
Bajaj Auto Share Price Target
JP Morgan ने इस स्टॉक के लिए टारगेट को 6100 रुपए से बढ़कर 6400 रुपए कर दिया है. Morgan Stanley ने इस स्टॉक के लिए टारगेट को 5449 रुपए से बढ़ाकर 6229 रुपए कर दिया है. दोनों ब्रोकरेज ने इस ऑटो दिग्गज के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है.
फेस्टिव सीजन सेल्स में 50% का उछाल
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि त्योहारी सीजन में 125 CC+ बाइक बिक्री 50% बढ़ी है जिसका फायदा मिलेगा. इस त्योहारी सीजन में कंपनी की कुल ग्रोथ 20% बढ़ी है. कंपनी की प्रीमियम बाइक Triumph की बिक्री बेहतर हो रही है. यहां उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देखा जा रहा है. कंपनी का फोकस इसपर बढ़ा है और प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन मजबूत करने पर फोकस है. कंपनी की नजर 10 हजार यूनिट मंथली डिस्ट्रीब्यूशन पर है.
बड़े ब्रोकरेजेज #BajajAuto पर बुलिश
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2023
क्यों बढ़ाए बजाज ऑटो के लक्ष्य?
त्योहारी सीजन में 125 CC+ बाइक बिक्री 50% बढ़ी
त्योहारी सीजन में कंपनी की कुल ग्रोथ 20% बढ़ी
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से @KushalGupta44 pic.twitter.com/9mAJ06blF9
Chetak EV को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने Chetak EV को लॉन्च किया है और यहां अच्छी मांग से सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले महीनों में कुछ नए मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी है. Chetak EV की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को आने वाले महीनो में 20 हजार यूनिट प्रति महीने पर पहुंचाया जाएगा.
3 पहिया वाहनों की बिक्री में भी मजबूती
तीन पहिया वाहन की बिक्री में भी अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है. कंपनी का मार्केट शेयर इस सेगमेंट में 80% से ज्यादा है. कंपनी का फोकस इस सेगमेंट में CNG और EVs पर है जिसका फायदा मिलता दिख रहा है. निर्यात में भी सुधार आ रहा है. पिछले कुछ महीनों में यहां परेशानी दिख रही थी.
Bajaj Auto Share Price History
Bajaj Auto के शेयर ने जबरदस्त एक्शन दिखाया है. इस स्टॉक ने 5945 रुपए का नया हाई बनाया है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में यह करीब 10 फीसदी, तीन महीने में 27 फीसदी, इस साल अब तक करीब 65 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:12 PM IST