₹5500 का लेवल टच करेगा Bajaj Auto, भारत में Triumph की एंट्री से स्टॉक भरेगा फर्राटा
Bajaj Auto Share Price: ब्रोकरेज का मानना है कि बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में ट्रॉयम्फ के शामिल होने से कंपनी के मार्जिन्स में सुधार देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 36 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
(Representational)
(Representational)
Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो के स्टॉक्स में गुरुवार (6 जुलाई) को कारोबारी सेशन के दौरान दबाव दिखाई दे रहा है. बजाज-Triumph की भागीदारी में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X के बाद ब्रोकरेज हाउस बजाज ऑटो के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में ट्रॉयम्फ के शामिल होने से कंपनी के मार्जिन्स में सुधार देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Bajaj Auto: क्या हैं ब्रोकरेज के टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने बजाज ऑटो पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 4659 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24/25में बजाज-ट्रॉयम्फ की 60k/120k यूनिट डिलिवर हो सकती है. हालांकि, इस लॉन्च से प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है. इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्केट में भी दबाव बढ़ सकता है.
JP Morgan ने 5400 के लक्ष्य के साथ बजाज ऑटो पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. ट्रॉयम्फ की कीमत में एक नया सेगमेंट तैयार होगा. कंपनी का मुनाफे को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि टू-व्हीलर्स सेगमेंट बॉटम ऑफ हो सकता है. ईवी वॉल्यूम में इजाफा होने की उम्मीद है. पोर्टफोलियो मजबूत होने से मार्जिन्स बेहतर हो रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley ने बजाज ऑटो पर 5063 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की रायदी है. बुल केस में ट्रॉयम्फ की लॉन्च से प्रति शेयर भाव में 466 रुपये का इजाफा हो सकता है. टू-व्हीलर्स सेगमेंट यह दमदार शेयर है. वहीं, Jefferies की बजाज ऑटो पर खरीदारी की सलाह है. प्रति शेयर टारगेट 5100 से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया है. ट्रॉयम्फ का लॉन्चिंग काफी आकर्षक कीमत पर हुई है. FY23-25 के दौरान कंसो वॉल्यूम 15 फीसदी और EPS 23 फीसदी CAGR रह सकता है. स्टॉक का 4 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है.
नोमुरा ने 5223 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. Macquarie ने 4541 के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्ल' की राय दी है. Goldman Sachs ने 4500 रुपये के टारगेट के साथ बजाज ऑटो पर 'न्यूट्रल' की राय बनाए रखी है.
Bajaj Triumph Speed 400 & Triumph Scrambler 400X Launched
Bajaj Auto ने 2 बाइक Bajaj Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को लॉन्च किया. दोनों ही बाइक Bajaj और Triumph ने मिलकर तैयार किया है. इससे पहले Maruti Suzuki की प्रीमियम कार Maruti Invicto लॉन्च हुई.
Triumph Speed 400 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपए है. हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक ऑफर भी दिया है. इसके तहत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के यह बाइक 10 हजार रुपए सस्ती 2.23 लाख रुपए में मिलेगी. कंपनी ने Triumph Scrambler 400X की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST