Bajaj Auto का Q3 रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहा, 12% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानिए टारगेट
Bajaj Auto Q3 Results: दोपहिया और तीन पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर रिजल्ट जारी किया है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी का अनुमान जताया है.
Bajaj Auto Q3 Results: ऑटो सेक्टर की कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया. डोमेस्टिक डिमांड में उछाल और मोटर साइकिल की कीमत में बढ़ोतरी का कंपनी को फायदा मिला. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22.8 फीसदी उछाल के साथ 1491.2 करोड़ रहा. दिसंबर 2021 तिमाही में यह 1214 करोड़ रहा था. दोपहिया और तीन-पहिया वाहन बनाने वाली Bajaj Auto के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9315.14 करोड़ रहा. यह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. घरेलू बाजार का रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रहा. इसके कारण निर्यात में आई गिरावट की भरपाई हो गई. कंपनी का स्पेयर रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर रहा.
Bajaj Auto Shares के लिए टारगेट प्राइस
शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Bajaj Auto के लिए टारगेट प्राइस को 4151 रुपए पर बरकरार रखा और खरीदारी की सलाह दी है. 25 जनवरी को बजाज ऑटो का शेयर 3717 रुपए पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 12 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4132 रुपए और न्यूनतम स्तर 3125 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख 5 हजार करोड़ है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है.
मार्जिन बढ़कर 19.1 फीसदी पर पहुंचा
Bajaj Auto ने दिसंबर तिमाही में अब तक सबसे ज्यादा EBITDA दर्ज किया है. यह 1777 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 15.6 फीसदी से बढ़कर 19.1 फीसदी पर पहुंच गया. कंपनी का खर्च 1 फीसदी घट गया है.
Bajaj Auto का स्पेयर पार्ट रेवेन्यू तेजी से बढ़ रहा है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sharekhan के ट्रिपल मैट्रिक्स पैमाने पर Bajaj Auto सही सेक्टर का सही क्वॉलिटी का सही वैल्युएशन वाला स्टॉक है. कंपनी ने स्पेयर पार्ट बिजनेस पर फोकस किया और इस सेगमेंट का ग्रोथ अच्छा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्पेयर पार्ट कैटिगरी का रेवेन्यू 1100 करोड़ रहा. टोटल रेवेन्यू में इसका योगदान 12 फीसदी रहा. कंपनी को उम्मीद है कि मई-जून 2023 तक कंपनी का निर्यात अपने पूर्व स्तर पर आ सकता है.
EV को लेकर कंपनी की बड़ी योजना
Bajaj Auto इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर भी फोकस कर रही है. 2024 से कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को भी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल करेगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन को लेकर भी योजना है. बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी कंपनी लॉन्च करेगी. कंपनी ने तीन-पहिया वाहन इंडस्ट्री के ग्रोथ के मुकाबले बेहतर ग्रोथ दर्ज किया है. कंपनी के रेवेन्यू में निर्यात का बड़ा योगदान है. ऐसे में अगर ओवरसीज डिमांड में कमी आती है तो कंपनी के रेवेन्यू पर निगेटिव असर होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:32 PM IST