ये ऑटो स्टॉक देगा 100% रिटर्न! एक्सपोर्ट ग्रोथ और फेस्टिव सीजन का मिलेगा फायदा, जानें इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
घरेलू ब्रोकरेज फर्म DAM Capital ने ऑटो सेक्टर से दमदार शेयर में खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 100% के अपसाइड का टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि एक्सपोर्ट ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के चलते इस ऑटो स्टॉक में जोरदार तेजी दर्ज की जा सकती है.
Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन के साथ रिजल्ट सीजन भी शुरू हो गया है. फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर भी फोकस में रहता है. जबरदस्त ऑफर्स के चलते बिक्री में जोरदार ग्रोथ दर्ज की जाती है. इसी ट्रिगर के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म DAM Capital ने ऑटो सेक्टर से दमदार शेयर में खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 100% के अपसाइड का टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि एक्सपोर्ट ग्रोथ और फेस्टिव सीजन के चलते इस ऑटो स्टॉक में जोरदार तेजी दर्ज की जा सकती है.
ऑटो स्टॉक पकड़ने वाला है रफ्तार
DAM Capital ने ऑटो सेक्टर से TVS Motors में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 3051 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि पहले 1875 रुपए था. बता दें कि BSE पर शेयर 11 अक्टूबर को 1550.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
कंपनी के लिए बड़े ग्रोथ ट्रिगर्स क्या हैं?
1. जबरदस्त एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद
H2FY24 में एक्सपोर्ट्स में 30% से ज्यादा के वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान
पिछले 5 साल (FY18-FY23) में एक्सपोर्ट हिस्सा 16% से बढ़कर 29% हुआ
पिछले 5 साल से ग्लोबल मार्केट्स में चुनौतियों के बावजूद एक्सपोर्ट्स सालाना आधार पर 13.4% से बढ़ रहा
3 सालों में अफ्रीकी देशों में कंपनी का मार्केट शेयर 150- 200 bps बढ़ा
FY25E में 12.5% और FY26 में 13% का EBITDA मार्जिन होने की उम्मीद (FY23 में 10.1%)
TVS Motors: एक्सपोर्ट ट्रेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महीना यूनिट एक्सपोर्ट
अप्रैल 71,663
मई 76,607
जून 79,144
जुलाई 89,213
अगस्त 87,515
सितंबर 1,00,294
2. फेस्टिव सीजन में अच्छी बिक्री संभव
त्योहारी सीजन के वजह से घरेलू 2W बाजार को भी फायदा
प्रीमियमाइजेशन से लगातार मार्केट शेयर बढ़ रहा है
3. EV सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन
iQube की मजबूत बिक्री से e-2W में बढ़त बना रही है
H1FY24 में कंपनी का e-2W मार्केट शेयर अब करीब 19% पर पहुंचा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:35 AM IST